10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी ट्रेलर ने ली युवक की जान

एक दिन पहले बाइसिक्स कर्मी को ट्रेलर ने चपेट में लिया था जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित सिटी इन होटल के समीप ट्रेलर की ट्राली से सिर टकराने के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी राकेश लोहार (22) की मौत हो गयी. दुर्घटना में उसका चचेरा भाई दिनेश लोहार जख्मी हो गया है. उसे एमजीएम […]

एक दिन पहले बाइसिक्स कर्मी को ट्रेलर ने चपेट में लिया था

जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित सिटी इन होटल के समीप ट्रेलर की ट्राली से सिर टकराने के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी राकेश लोहार (22) की मौत हो गयी. दुर्घटना में उसका चचेरा भाई दिनेश लोहार जख्मी हो गया है. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार सुबह आठ बजे की है. राकेश ठेका मजदूर था, जो अपने चचेरे भाई के साथ पारडीह काली मंदिर में पूजा करने जा रहा था. इससे पूर्व रविवार शाम चार बजे केबुल टाउन के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मी दक्षराज की मौत हो गयी थी. शहर में 24 घंटे में ट्रेलर की चपेट मेें आने से यह दूसरी मौत है.
राकेश और दिनेश बाइक से पारडीह काली मंदिर पूजा करने निकले थे. बाइक राकेश चला रहा था. पारडीह से कुछ दूर आगे जा रहे एक ट्रेलर को राकेश ने ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रेलर की ट्राॅली से निकले लोहे से राकेश का सिर टकरा गया. टक्कर से बाइक समेत दोनों भाई बीच सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता जीतू सिंह सहित बस्ती के कई लोग मौके पर पहुंचे और आजादनगर पुलिस काे इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया. घटना में दिनेश का हाथ टूट गया है.
ठेका मजदूर था राकेश. परिजनों के मुताबिक राकेश लोहार कंपनी में ठेका मजदूर था. पिता भी मजदूरी करते हैं. राकेश का एक बड़ा और एक छोटा भाई तथा एक बहन है. राकेश की कमाई से ही परिवार का खर्च चलता था. घटना के बाद सीओ की ओर से परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही थी.
हेलमेट पहना रहता तो नहीं जाती जान
कांग्रेस नेता जीतू सिंह ने बताया कि राकेश व दिनेश घर से हेलमेट लेकर निकले थे. राकेश बाइक चला रहा था और उसने हेलमेट अपने भाई दिनेश के हाथ में थमा दिया था. ट्रेलर की ट्रॉली से निकले लोहे से उसका सिर टकराया और सिर में लगी गंभीर चोट ही उसकी मौत का कारण बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें