9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्यवैदिक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल को शोकॉज

मिड डे मील में गड़बड़ी का जिम्मेवार रसोइया के साथ प्रिंसिपल भी होंगे जमशेदपुर : काशीडीह स्थित आर्यवैदिक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधीक्षक ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. विभाग की अोर से जारी किये गये नोटिस में बताया गया है कि पिछले दिनों स्कूली बच्चों के मिड डे मील में […]

मिड डे मील में गड़बड़ी का जिम्मेवार रसोइया के साथ प्रिंसिपल भी होंगे

जमशेदपुर : काशीडीह स्थित आर्यवैदिक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधीक्षक ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. विभाग की अोर से जारी किये गये नोटिस में बताया गया है कि पिछले दिनों स्कूली बच्चों के मिड डे मील में छिपकली गिरने की घटना घटी. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच में यह बात सामने आयी है कि छिपकली स्कूल में ही गिरी है. इस्कॉन को जांच रिपोर्ट से क्लीन चिट मिली है. जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल से पूछा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में यह घटना घटी, उसे लिखित रूप से विभाग को उपलब्ध करवाया जाये. विभाग ने इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही करार दिया है.
साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक ने मिड डे मील को लेकर छह गाइड लाइन भी जारी किये हैं, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि अगर किसी भी परिस्थिति में मिड डे मील में गड़बड़ी होती है, तो इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल व रसोइया को जिम्मेवार माना जायेगा. वे किसी भी तरह से अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकते हैं. मामले को गंभीरता से लें.
शनिवार को भी मिड डे मील में छिपकली गिरने से बची
शनिवार को भी एक मध्य विद्यालय में मिड डे मील में छिपकली गिरने से बाल-बाल बची. इस्कॉन ने जिला मिड डे मील सेल को एक तस्वीर उपलब्ध करवायी, जिसमें देखा जा रहा है कि एक छिपकली मिड डे मील के कंटेनर में घुसने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मिड डे मील देते वक्त इस्कॉन की अोर से खाना सप्लाइ करने वाले कर्मियों ने उसे देख लिया अौर फिर उसे हटाया गया.
विभाग की अोर से ये गाइडलाइन जारी किये गये
स्कूल में बनने वाले मिड डे मील के किचन को हमेशा साफ रखें
इस्कॉन किचन से अल्युमिनियम कंटेनर से प्राप्त मिड डे मील में जो कपड़ा बंधा होता है, उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें. साथ ही कंटेनर अच्छी तरह से बंद हो यह भी सुनिश्चित करें
इस्कॉन किचेन से विद्यालय में मिड डे मील वितरण करने वाले कर्मी की जवाबदेही होगी कि वे विद्यालय को भोजन उपलब्ध कराने से पूर्व विद्यालय में खाना रखने वाले बरतन की जांच करें, बरतन स्वच्छ रहने पर ही भोजन उपलब्ध करवायें
कंटेनर को रसोई घर में साफ-सुथरे स्थान पर रखें
मिड डे मील का वितरण होने तक रसोइया उस पर निगरानी रखेंगी.
प्रिंसिपल व रसोइया मिड डे मील का वितरण से पूर्व अच्छी तरह से जांच कर लें अौर संतुष्ट होने के बाद ही उसका वितरण करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें