21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों को डरा कर चुप कराना चाहती है सरकार

जमशेदपुर : सोनारी में आदिवासी कोल्हान महासभा जिला कमेटी की एक बैठक गुरुवार को इमानुएल तिग्गा की देखरेख में हुई. बैठक में खूंटी के पत्थलगड़ी व जल, जंगल व जमीन की लूट के प्रयास मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य वक्ता आदिवासी कोल्हान महासभा के उपाध्यक्ष मोला बोदरा ने कहा कि सरकार पुलिस प्रशासन […]

जमशेदपुर : सोनारी में आदिवासी कोल्हान महासभा जिला कमेटी की एक बैठक गुरुवार को इमानुएल तिग्गा की देखरेख में हुई. बैठक में खूंटी के पत्थलगड़ी व जल, जंगल व जमीन की लूट के प्रयास मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य वक्ता आदिवासी कोल्हान महासभा के उपाध्यक्ष मोला बोदरा ने कहा कि सरकार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर आदिवासियों के संवैधानिक, हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले अगुवा व युवाओं को जबरन झूठे मामले में फंसाने व डराने का काम कर रही है.

खूंटी में सरकार की नजर सोने की खदान पर है. आदिवासियों को वहां से डरा धमका कर चुप कराना चाहती है. ताकि कोई आवाज नहीं उठाये. उन्हाेंने कहा आदिवासी के अगुवा अपने समाज के लोगों को पत्थलगड़ी के माध्यम से हक व अधिकार के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि आदिवासी जागरूक हों. लड़ाई बस इसी चीज की है. बैठक में सलमन कंडेयांग, गंगाराम बिरुली, परवल किंडो, भीम मार्डी, रतन तिर्की, राजेश सरकार, किरण सरदार, मालती तिग्गा, गुलशन हेंब्रम आदि मौजूद थे.

जाहेरथान में माथा टेका व समाज के लोगों से बातचीत की
कदमा दिशोम जाहेरथान में पृथ्वी माझी मरांगबुरू-जाहेर आयो के चरणों में नतमस्तक हुए. माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद से मिले. उनके आदिवासी समाज, स्वशासन व्यवस्था, पूर्वजों के धरोहर समेत अन्य कई बिंदुओं पर बातचीत की. वे इंटरनेशनल संताल काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मुर्मू, भुआ हांसदा, धानु मुर्मू, चंद्र टुडू, सुरेंद्र टुडू, सनत टुडू, विक्रम बास्के, सुनाराम टुडू, मदन बेसरा, बबलू मुर्मू, रूपेश मुर्मू, सकिला टुडू, जितराई टुडू, गौरी टुडू, करीना मुर्मू, रीना हांसदा, मोनी सोरेन, उमापोदो हांसदा, महेंद्र मुर्मू समेत अन्य लोगों से मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें