जमशेदपुर : सोनारी में आदिवासी कोल्हान महासभा जिला कमेटी की एक बैठक गुरुवार को इमानुएल तिग्गा की देखरेख में हुई. बैठक में खूंटी के पत्थलगड़ी व जल, जंगल व जमीन की लूट के प्रयास मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य वक्ता आदिवासी कोल्हान महासभा के उपाध्यक्ष मोला बोदरा ने कहा कि सरकार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर आदिवासियों के संवैधानिक, हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले अगुवा व युवाओं को जबरन झूठे मामले में फंसाने व डराने का काम कर रही है.
खूंटी में सरकार की नजर सोने की खदान पर है. आदिवासियों को वहां से डरा धमका कर चुप कराना चाहती है. ताकि कोई आवाज नहीं उठाये. उन्हाेंने कहा आदिवासी के अगुवा अपने समाज के लोगों को पत्थलगड़ी के माध्यम से हक व अधिकार के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि आदिवासी जागरूक हों. लड़ाई बस इसी चीज की है. बैठक में सलमन कंडेयांग, गंगाराम बिरुली, परवल किंडो, भीम मार्डी, रतन तिर्की, राजेश सरकार, किरण सरदार, मालती तिग्गा, गुलशन हेंब्रम आदि मौजूद थे.