Advertisement
जमशेदपुर : सीआइआइ झारखंड के चेयरमैन बनाये गये कमानी
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के नये चेयरमैन किलोल कमानी को बनाया गया है. सामर्थ इंजीनियरिंग के एमडी किलोल कमानी को बेल्डीह क्लब में आयोजित सालाना बैठक में चुना गया. वहीं, नीरजकांत को वाइस चेयरमैन चुना गया. नीरजकांत तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के प्रबंध निदेशक हैं. 2018-19 के लिए नयी कमेटी काम करेगी. कार्यक्रम में टाटा स्टील […]
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के नये चेयरमैन किलोल कमानी को बनाया गया है. सामर्थ इंजीनियरिंग के एमडी किलोल कमानी को बेल्डीह क्लब में आयोजित सालाना बैठक में चुना गया. वहीं, नीरजकांत को वाइस चेयरमैन चुना गया. नीरजकांत तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के प्रबंध निदेशक हैं.
2018-19 के लिए नयी कमेटी काम करेगी. कार्यक्रम में टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन, टाटा मोटर्स के मैनुफैक्चरिंग हेड एबी लाल, टाटा पिगमेंट के एमडी शुभंजीत चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल ग्रोथ (स्थायी विकास) पर बल दिया गया और उसको सारी कंपनियों में किस तरह से लागू किया जा सकता है, इस पर फोकस किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement