जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में मर्यादा तोड़कर बार-बार अश्लील हरकत करने वाले ससुर का बहू ने वीडियो बनाकर बेनकाब कर दिया. बहू पिंकी (काल्पनिक नाम) के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पिंकी ने पुलिस को ससुर द्वारा की जा रही अश्लील हरकत का वीडियो भी उपलब्ध कराया है. पिंकी के पिता ने टेल्को थाना में समधी के खिलाफ बल प्रयोग कर बेटी की लज्जा भंग करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. घटना तीन मार्च से लेकर अब तक की है.
Advertisement
स्क्रैप व्यवसायी हैं ससुर आैर पति 2014 में हुई थी शादी, भिलाई की है महिला
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में मर्यादा तोड़कर बार-बार अश्लील हरकत करने वाले ससुर का बहू ने वीडियो बनाकर बेनकाब कर दिया. बहू पिंकी (काल्पनिक नाम) के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पिंकी ने पुलिस को ससुर द्वारा की जा रही अश्लील हरकत का वीडियो भी […]
सबूत नहीं होता, तो कोई नहीं करता विश्वास. पिंकी ने पुलिस को बताया कि वह जब घर में अकेली होती, तो ससुर बेड रूम तक आ जाता था. वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था. पिंकी ने बताया कि अगर वह बिना सबूत ससुर पर आरोप लगाती, तो कोई विश्वास नहीं करता.
मायके वालों से बात करने पर थी रोक. पिंकी के पिता ने बताया कि बेटी को मायके वालों से फोन पर बात नहीं करने दिया जाता था. वह छुप-छुप कर बात करती थी. बेटी की प्रताड़ना को लेकर एक बार पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. तब पिंकी मायके चली आयी थी. बाद में दोनों परिवार के सहमति से 25 सितंबर 2015 का वह पुन: वापस पति के साथ जमशेदपुर आ गयी.
मायके जाने से पूर्व सामान पुलिस काे दिखाया. मामला शांत होने के बाद पिंकी मायके जाने से पूर्व सभी सामानों को टेल्को थाना प्रभारी और केस के अनुसंधानकर्त्ता के समक्ष रखा. उसने मायके लेकर जाने वाले सभी सामानों की जांच पुलिस से करायी और परिवार के साथ भिलाई रवाना हो गयी.
मुझ पर लगे आरोप गलत : ससुर. ससुर ने बहू द्वारा लगाये गये आरोपों को गलत करार दिया. उसने बताया कि वह बहू को बेटी मानता था और उसी नजर से प्यार करता था. उसकी मंशा कभी गलत नहीं थी. वह जायसवाल समाज का सक्रिय सदस्य है. जायसवाल समाज के सदस्य भी टेल्को थाने पहुंचे और जानकारी ली. लेकिन जब बहू ने वीडियो दिखाया, तो समाज के लोग चले गये.
मनीफिट की एक बहू ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. बहू ने वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. महिला के पिता ने समधी पर बेटी से अश्लील हरकत करने, लज्जा भंग करने की मामला दर्ज कराया है. आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शंकर ठाकुर, थाना प्रभारी, टेल्को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement