Advertisement
मुखे का धरना नौवें दिन जारी, आज से शुरू होगी जांच
सीजीपीसी चुनाव विवाद. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, सीजीपीसी का ताला खुलने के बाद ही सहयोग करेंगे हरनेक जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव में उत्पन्न विवाद की जांच साेमवार से एसडीओ की अगुवाई वाली टीम करेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीसी ने एसडीआे के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी जांच के बाद […]
सीजीपीसी चुनाव विवाद. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, सीजीपीसी का ताला खुलने के बाद ही सहयोग करेंगे हरनेक
जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव में उत्पन्न विवाद की जांच साेमवार से एसडीओ की अगुवाई वाली टीम करेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीसी ने एसडीआे के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी जांच के बाद बुधवार काे उपायुक्त काे रिपोर्ट साैंपेगी. साेमवार से कमेटी संविधान से लेकर चुनाव आवेदन-स्क्रूटनी समेत सभी तथ्यों की विस्तार से जांच करेगी. उधर चुनाव के एक प्रत्याशी गुरमुख सिंह मुखे सहित गुरुद्वारा कमेटियों का धरना रविवार काे आठवें दिन भी जारी रहा.
बारीडीह के वरीय उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, चेयरमैन मुख्तार सिंह, बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुलशन सिंह, महासचिव हरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, कीताडीह गुरुद्वारा के महासचिव जगजीत सिंह, चेयरमैन गुरमेल सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी के स्कूल सचिव मनमोहन सिंह, संतोख सिंह ने रविवार को धरना स्थल पर पहुंचकर मुखे को समर्थन दिया. हरविंदर सिंह मंटू ने भी बयान जारी कर सीजीपीसी चुनाव की जांच कराये जाने के निर्णय का स्वागत किया है.
शैलेंद्र सिंह जमशेदपुर की संगत को लड़ा रहे : हरमिंदर
जमशेदपुर. सीजीपीसी के नवनियुक्त प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी ने कहा कि पटना तख्त प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह संगत काे बेवकूफ बनाना बंद करें. जमशेदपुर की संगत काे वह लगातार लड़ाने का काम कर रहे हैं. मिंदी ने रविवार काे बयान जारी कर कहा कि समाज के सभी लाेग जानते हैं कि शैलेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह मुखे आैर हरविंदर सिंह के पक्ष में काम कर रहे हैं.
जिन 11 कमेटियाें काे उन्हाेंने जांच में शामिल किया है, वे विवादित हैं. सभी धरने में शामिल हैं और उनके बयान सार्वजनिक हाे रहे हैं. हरविंदर सिंह मंटू ताे प्रत्याशी रहे हैं, उन्हाेंने तालाबंदी की आैर धरना में शामिल रहे. उन्होंने कहा कि शैलेंद्र सिंह को मेरी सलाह है कि वे सीजीपीसी में विवाद पैदा करने के बजाय अभिभावक की भूमिका में आये, जाे पंथ आैर समाज के हक में रहेगा.
अनाप-शनाप बोल रहे मिंदी : मुखे
जमशेदपुर. सीजीपीसी के उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि हरमिंदर सिंह मिंदी हार को सामने देखकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहें हैं. यदि उन्हें 25 गुरुद्वारा कमेटियों का समर्थन है, तो चुनाव लड़ने से क्याें भाग रहे हैं? मुखे ने कहा है कि एक तरफ हरमिंदर जांच का स्वागत करते हैं और दूसरी तरफ जबरन प्रधान बने रहना चाहते हैं.
जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक अपने आपको प्रधान लिखना बंद करे. उन्होंने मुख्यमंत्री को जाकर कहा कि वह चुनाव जीत कर प्रधान बन गये हैं, जबकि सच्चाई यह है कि चुनाव ही नहीं हुआ. गुरमुख सिंह ने कहा कि उनकी सुनिश्चित जीत भांपकर इंदरजीत ने साकची थाना में झूठा केस दर्ज कराया है.
बारीडीह-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने किया तालाबंदी का विराेध
जमशेदपुर. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा, बारीडीह की बैठक प्रधान जसपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जसपाल सिंह ने कहा कि बारीडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह काेई हक नहीं है कि वह बारीडीह की संगत का नेतृत्व कर सीजीपीसी कार्यालय में तालाबंदी करे. माैजूदा कमेटी इसका पूरजाेर विराेध करती है. इधर, सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सुरजीत सिंह ने सीजीपीसी कार्यालय में तालाबंदी किये जाने का विराेध किया.
ख्वाबों में हैं हरमिंदर : शैलेंद्र
शैलेंद्र सिंह ने कहा हरमिंदर सिंह सीजीपीसी प्रधान बनने के ख्वाबों में बने रहना चाहते हैं. उन्हाेंने नाै साल तक सीजीपीसी के प्रधान पद की जिम्मेदारी निर्विराेध समर्थन के साथ निभायी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के चुनाव काे तो झारखंड की संगत तय करेगी.
सतवीर 24 घंटे में जवाब दें, अन्यथा पूरी कमेटी देगी इस्तीफा : इंदर-बबलू
हरमिंदर सिंह मिंदी को सतवीर के समर्थन करने से पूरी कमेटी नाराज
जमशेदपुर : सेंट्रल नाैजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह साेमू द्वारा सीजीपीसी चुनाव में प्रधान घाेषित किये गये हरमिंदर सिंह मिंदी का समर्थन करने से उनकी कमेटी खफा है. रविवार को साकची गुरुद्वारा में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर नाैजवान सभा के सलाहकार बलबीर सिंह बबलू आैर महासचिव इंदर सिंह इंदर ने संयुक्त रूप से कहा कि सतबीर सिंह साेमू का यह बयान कि नाैजवान सभा हरमिंदर सिंह मिंदी के साथ है, उन्हें अस्वीकार है.
इस बयान का यदि 24 घंटे के अंदर उन्होंने खंडन या जवाब नहीं दिया ताे पूरी कमेटी सार्वजनिक रूप से इस्तीफा साैंप देगी.
इस संबंध में लिखित रूप से सतबीर सिंह साेमू काे भी सूचित कर दिया गया है.
इंदर सिंह इंदर ने बताया कि सतबीर सिंह साेमू काे पत्र देने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्हाेंने खुद काे व्यस्त बताया आैर पत्र रिसीव नहीं किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सतबीर साेमू ने पूरी कमेटी काे विश्वास में लिये बिना ही उक्त बयान जारी कर दिया.
चार दिन पुरानी फाेटाे का प्रयाेग कर आपसी फूट डालने का काम किया है. उन्हाेंने कहा कि सेंट्रल नाैजवान सभा एक धार्मिक संस्था है, जाे नाैजवानाें काे गुरु घर से जाेड़ने के उद्देश्य से काम करती है.
सीजीपीसी चुनाव काे लेकर चल रहे विवाद में नाैजवान सभा का काेई लेना-देना नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में पहुंच कर नाैजवान सभा की बाताें का चेयरमैन सतिंदर सिंह राेमी ने भी समर्थन किया. संवाददाता सम्मेलन में नाैजवान सभा के हरविंदर सिंह सीनियर मीत प्रधान, सुरेंदर सिंह शिंदे सलाहकार, त्रिलाेचन सिंह सीनियर मीत प्रधान, जगजीत सिंह जगी मीडिया प्रभारी, अमरदीप भाटिया प्रवक्ता, गुरजिंदर सिंह पिंटू वाइस चैयरमैन, रशपाल सिंह ऋषि मीत प्रधान, गुरबचन सिंह राजू मीत प्रधान, नवजोत सिंह मेडिकल टीम, राजदीप सिंह सोशल मीडिया प्रभारी, मनमोहन सिंह धर्म प्रचार कमेटी, सतविंदर सिंह प्रधान तारकंपनी, जगप्रीत सिंह प्रधान सारजामदा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement