10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी के कारण ट्रिप कर रही बिजली

आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर जुस्को की बिजली का गलत ढंग से उपभोग कर रहा है. जिससे कई प्रकार की परेशानियां हो रही है. यह जानकारी देते हुए जुस्को के चीफ (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एंड इवेंट मैनेजमेंट) राजेश राजन ने बताया कि एनआइटी में बिजली का कंट्रैक्ट डिमांड 500 केवीए बिजली का है, लेकिन […]

आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर जुस्को की बिजली का गलत ढंग से उपभोग कर रहा है. जिससे कई प्रकार की परेशानियां हो रही है. यह जानकारी देते हुए जुस्को के चीफ (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एंड इवेंट मैनेजमेंट) राजेश राजन ने बताया कि एनआइटी में बिजली का कंट्रैक्ट डिमांड 500 केवीए बिजली का है, लेकिन विगत दो-तीन सालों से कंट्रैक्ट डिमांड व स्वीकृत लोड से अधिक जबरन 750 केवीए से अधिक बिजली की खपत की जा रही है.

साथ ही विद्युत नियमों के खिलाफ बिना किसी स्वीकृति के नया ट्रांसफारमर भी यहां लगाया गया है. जिससे विद्युत आपूर्ति में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोड अधिक होने से आये दिन बिजली ट्रिप कर जाती है. संस्थान प्रबंधन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है कि बिजली के उपभोग को सीमित रखा जाये व बिना लोड बढ़वाये अधिक बिजली का उपयोग न किया जाये. संस्थान प्रबंधन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का उपभोग यहां जारी है.

दिन के 11.30 बजे से कटी है बिजली, जुस्को मौन
श्री कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 11.30 बजे से बिजली कटी हुई है, लेकिन जुस्को का कोई भी व्यक्ति बिजली बहाल करने नहीं पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक बिजली कटी हुई थी.

लोड बढ़ाने का आवेदन दिया गया है : प्रबंधन
एनआइटी के रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि संस्थान की ओर से बिजली का लोड बढ़ाने के लिये जुस्को में आवेदन दिया जा चुका है. संस्थान के डायरेक्टर स्वयं जुस्को के जीएम से मिलकर 33 केवीए का लोड लेने की बात किये हैं. साथ ही विभाग के वरीय अधिकारियों को इस संबंध में पत्र दिये गये हैं. वहां से अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यहां आये दिन घंटों बिजली कटी रहती है. जिसकी जानकारी देने के बाद करीब तीन घंटे पर पुन: बिजली बहाल होती है. प्रतिमाह जितना का बिल दिया जाता है, उतनी राशि का भुगतान बिना देर किये कर दिया जाता है. साथ ही पेनाल्टी भी दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें