Advertisement
भुइयांडीह : सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में सौंदर्यीकरण का विरोध, अधिवक्ताओं से धक्का-मुक्की
सौंदर्यीकरण के विरोध में अंतिम संस्कार रूकवाने का विरोध दो घंटे तक रूका रहा अंतिम संस्कार, घाट आये लोगों में फूटा गुस्सा कड़ी सुरक्षा में सौंदर्यीकरण का कार्य और शवों का अंतिम संस्कार शुरू हुआ जमशेदपुर : भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध करते हुए गुरुवार को कमेटी के सदस्यों ने […]
सौंदर्यीकरण के विरोध में अंतिम संस्कार रूकवाने का विरोध
दो घंटे तक रूका रहा अंतिम संस्कार, घाट आये लोगों में फूटा गुस्सा
कड़ी सुरक्षा में सौंदर्यीकरण का कार्य और शवों का अंतिम संस्कार शुरू हुआ
जमशेदपुर : भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध करते हुए गुरुवार को कमेटी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच बर्निंग घाट में दो घंटे तक शवों के अंतिम संस्कार का काम रुका रहा. इससे नाराज लोग कमेटी सदस्यों से उलझ गये तथा उनके समर्थन में आये अधिवक्ताओं से धक्का-मुक्की भी की.
सुबह 11 बजे हंगामा शुरू हुआ जब सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया. सीएच गणेश राव समेत अन्य सदस्यों ने प्रशासन पर बिना उनकी सहमति के घाट के भीतर कार्य शुरू करने का आरोप लगाते हुए तीन बार पोकलेन को आगे बढ़ने से रोक दिया.
इससे अंतिम संस्कार को पहुंचे लोग आक्रोशित हो गये और बर्निग घाट कमेटी के साथ एसडीओ को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. आक्राेशित लोगों ने पोकलेन के सामने आये कमेटी के सदस्य सीएच गणेश राव समेत अन्य को वहां से खदेड़ दिया. लोगों ने कमेटी के समर्थन में आये अधिवक्ताओं को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी धक्कामुक्की की. हालांकि दो घंटे बाद एसडीओ ने कड़ा रुख दिखाते हुए बलपूर्वक सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया. अंतिम संस्कार का काम दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुरू हो सका.
विवाद की जांच चल रही है तो बीच में क्यों शुरू हुआ काम
सौंदर्यीकरण काम के अधिकार को लेकर उत्पन्न विवाद की जांच चल रही है.जिला सहकारिता विभाग के पदाधिकारी जगदीश हाजरा ने दस दिन पूर्व कमेटी का पक्ष लिया है. बिना निष्कर्ष पर पहुंचे अचानक सौंदर्यीकरण कार्य क्यों शुरू किया गया. यदि कमेटी का अधिकार प्रशासन नहीं मानता है तो बीते 70 सालों से बर्निग घाट की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया गया. बिजली फार्नेस समेत अन्य निर्माण का कार्य कमेटी ने शहर व बाहर के लोगों से अनुदान लेकर शुरू कराया है.
सीएच गणेश राव, सदस्य, सुवर्णरेखा बर्निंग घाट कमेटी
सौंदर्यीकरण की योजना नगर विकास विभाग की है
सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के सौदर्यीकरण की योजना नगर विकास विभाग की है. किसी को आपत्ति या विरोध है, तो उसे उचित फोरम पर रखना चाहिए था. कमेटी को यदि किसी कोर्ट से स्टे मिला है तो उसे पेश करे. सरकारी योजना को रोकना या विरोध करना गैरकानूनी है. प्रशासन सख्ती से निपटेगा.
माधवी मिश्रा, एसडीओ, धालभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement