21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदा सत्य की राह पर चलें

जमशेदपुरः वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दिवसीय आशीष सभा -2013 को संबोधित करते हुए रेव. डॉक्टर डीबी कुलोथुगन ने कहा कि सत्य को जाने, सत्य के मार्ग पर चलें. सत्य ही मसीही को स्वतंत्र करेगा. बिना सत्य को जाने कोई भी इनसान अपनी वह जिंदगी नहीं जी पायेगा, जिसके लिए उसका जन्म हुआ है. […]

जमशेदपुरः वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दिवसीय आशीष सभा -2013 को संबोधित करते हुए रेव. डॉक्टर डीबी कुलोथुगन ने कहा कि सत्य को जाने, सत्य के मार्ग पर चलें.

सत्य ही मसीही को स्वतंत्र करेगा. बिना सत्य को जाने कोई भी इनसान अपनी वह जिंदगी नहीं जी पायेगा, जिसके लिए उसका जन्म हुआ है.
शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ कुलोथुगन ने कहा कि सत्य जानने के बाद समाज सेवा के साथ-साथ परम सेवा का अपना अनुभव प्राप्त होता है. यीशु की अराधना ही इनसान को सत्य के मार्ग पर मजबूती के साथ ले जाने में मददगार साबित होगी. इसलिए लोगों को पवित्र बाइबिल का सहारा लेते हुए नये समाज की स्थापना में आगे बढ़ना होगा.
मुख्यवक्ता महाराष्ट्र विलेज मिनिस्ट्री नागपुर के संस्थापक महासचिव रेव.डॉक्टर डीबी कुलोथुगन के अंग्रेजी में दिये जा रहे संबोधन का हिंदी अनुवाद पास्टर विजय जेम्स द्वारा किया जा रहा था. समारोह की शुरूआत पास्टर जीतू लीमा ने प्रार्थना के साथ की. क्योर की तरफ से पास्टर चोनस टोप्पा ने आराधना की.
इसके बाद वेलफेयरमिशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस विपिन दास के नेतृत्व में डॉ कुलोथुगन, पूना से ब्रदर रॉबर्ट, ओडि़शा पास्टर ब्रुस बेन सिंह, पास्टर विजय जेम्स का बुके प्रदान कर स्वागत किया. समारोह को सफल बनाने में डायरेक्टर जीजे बिसोई, सैम्युल दास, उपाध्यक्ष मार्गेट सायरे, प्रभा रानी दास, सचिव रौनक दास, पास्टर जीतू लीमा, पास्टर चोनस टोप्पो, पास्टर साउल कंडुलना, भाई डेनियल मसीह, भाई एफकेएन कुजूर, सिस्टर दिलिथ कैस्लटन, अभिषेक दास के अलावा पूरी टीम लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें