Advertisement
होली में ससुराल गये व्यक्ति का पटरी के किनारे मिला शव
परसुडीह. मृतक के सिर और पैर में गंभीर चोट के निशान पाये गये, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका जमशेदपुर : होली में राहरगोड़ा स्थित ससुराल गये परसुडीह नामोटोला निवासी सुजीत कुमार ठाकुर का शव रविवार को राहरगोड़ा रेलवे लाइन किनारे टाटानगर रेल पुलिस ने बरामद किया. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
परसुडीह. मृतक के सिर और पैर में गंभीर चोट के निशान पाये गये, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
जमशेदपुर : होली में राहरगोड़ा स्थित ससुराल गये परसुडीह नामोटोला निवासी सुजीत कुमार ठाकुर का शव रविवार को राहरगोड़ा रेलवे लाइन किनारे टाटानगर रेल पुलिस ने बरामद किया. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. शव मिलने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जतायी है. जबकि रेल पुलिस के मुताबिक आशंका है कि सुजीत की मौत ट्रेन से धक्का लगने के कारण हुई है. मृतक के भाई सुधीर ठाकुर ने बताया कि रहरगोड़ा में सुजीत का ससुराल है.
रविवार को सुबह उसके ससुर हरेराम सिंह ने फोन कर बताया कि ट्रेन से धक्का लगने के कारण सुजीत की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुधीर उस स्थल पर पहुंचा जहां शव पड़ा हुआ था. सुजीत के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी थी. लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था कि ट्रेन के धक्के से उसकी मौत हुई है.
पान दुकान चलाता था सुजीत
सुधीर ठाकुर ने बताया कि सुजीत का सुंदरनगर में पान की दुकान है. वह पान दुकान की कमाई से ही परिवार चलाता था. दस वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसकी एक बेटी है.
एक मार्च को गांव से लौटा था सुजीत
होली के पूर्व सुजीत मां को छोड़ने गांव गया था. वह एक मार्च कोजमशेदपुर लौटा था तथा अपनी ससुराल राहरगोड़ा चला गया था. सुजीत की पत्नी गर्भवती है तथा अपने मायके में रह रही है. गांव से आने के बाद सुजीत एक बार नामोटोला गया था उसके बाद ससुराल चला गया था. होली के मौके पर भी वह अपनी ससुराल में ही था. तीन मार्च को काम से वह वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिवार के लोगों को लगा कि वह नामाटोला अपने घर चला गया है लेकिन सुबह अचानक उसकी मौत की खबर मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement