सदर अस्पताल. मैडम ने मना किया था, डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन
Advertisement
बंध्याकरण के बाद महिला की मौत
सदर अस्पताल. मैडम ने मना किया था, डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में चल रहे बंध्याकरण कैंप में बुधवार को ऑपरेशन कराने के 12 घंटे के बाद ही ह्यूमपाइप भुइंयानगर के महादेव कालिंदी की पत्नी राखी कालिंदी (25) की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही […]
जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में चल रहे बंध्याकरण कैंप में बुधवार को ऑपरेशन कराने के 12 घंटे के बाद ही ह्यूमपाइप भुइंयानगर के महादेव कालिंदी की पत्नी राखी कालिंदी (25) की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. बाद में परसुडीह पुलिस ने आकर परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक दुलाल भुइंया भी अस्पताल पहुंचे और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों से बात की. परिजनों को समझाकर उन्होंनंे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. इसी दौरान दुलाल भुइंया की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें परसुडीह थाने में बैठाया गया, जब तबीयत ठीक हुई, तो वे अपने घर चले गये.
क्या है मामला : भुइंयानगर के महादेव कालिंदी ने बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी राखी कालिंदी को बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए 27 फरवरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 28 फरवरी को लगभग 12 बजे तक डॉक्टरों ने उसके बंध्याकरण का ऑपरेशन किया. इसके बाद उसे वार्ड में भेजा गया. पत्नी के होश में आने के बाद वे उससे बात करके घर चले गये थे. मरीज के साथ संध्या देवी थी. उसने बताया कि राखी उठकर बाथरूम गयी, फिर बिस्कुट खायी और सो गयी. इसके पहले नर्स ने उसको सूई लगायी थी. गुरुवार की सुबह वह देर तक नहीं उठी, तो देखा ताे उसका हाथ-पांव ठंडा हो गया. तुरंत डॉक्टर को बुलाया जांच करायी तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसने बताया कि जब वह होश में अायी, तो बताया था कि जब ऑपरेशन करने के लिए उसको ले जाया जा रहा था, तो वहां एक मैडम थी, वो बोली ऑपरेशन नहीं हो सकता है, तो डॉक्टर ने कहा होगा और ऑपरेशन कर दिया.
28 फरवरी को सदर अस्पताल में राखी कालिंदी के साथ चार महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ था. सभी को आठ घंटे तक खाने-पीने से मना किया गया था. रात करीब 11 बजे राखी कालिंदी ने बिस्कुट खाकर पानी पी लिया. इसके बाद उसे उल्टी व दस्त की शिकायत हुई. संभवत: उल्टी के कारण सांस की नली अवरुद्ध होने से उसकी मौत हुई. अन्य तीन महिलाएं ठीक है. पोस्टमार्टम से मौत का सही कारण पता चल सकेगा. महिला की मौत की जांच एक कमेटी करेगी. घटना की रिपोर्ट उपायुक्त को दे दी गयी है.
डॉ. महेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement