21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ को बनाया बंधक पंप हाउस ढहने से तीन मजदूर दबकर घायल

एमजीएम थाना क्षेत्र के बेको पंचायत का मामला गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेको पंचायत स्थित रूहीडीह गांव के पास निर्माणाधीन पंप हाउस ढहने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार दिन की है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक जेइ […]

एमजीएम थाना क्षेत्र के बेको पंचायत का मामला

गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेको पंचायत स्थित रूहीडीह गांव के पास निर्माणाधीन पंप हाउस ढहने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार दिन की है.
इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक जेइ को बंधक बनाये रखा. जानकारी अनुसार रूहीडीह गांव के पास सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के मुख्य बायीं नहर किनारे लिफ्ट इरिगेशन के लिए निर्माणाधीन पंप हाउस अचानक ध्वस्त हो गया. इससे वहां काम कर रहे 16 पुरुष-महिला मजदूरों में से रूहीडीह के धरमू महतो (19), कमल महतो (47) और भुरूसाघुटू निवासी सोखेन हांसदा (21) दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को पांव, हाथ और कंधे में चोट लगी.
सभी काे ग्रामीण ने इलाज के लिए जमशेदपुर ले गये. ठेकेदार ने अस्पताल पहुंच कर तीनों मजदूरों का हाल जाना और इलाज कराया.
ठेकेदार के कैंप में जेइ को बंधक बनाये रखा. घटना से नाराज ग्रामीण ने कार्य स्थल पर उपस्थित सुवर्णरेखा केनाल डिवीजन जमशेदपुर के कनीय अभियंता संदीप होरो को करीब 11 बजे बंधक बना लिया.
जेइ को ग्रामीणों ठेकेदार के कैंप में बंधक बनाये रखा. एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाकर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों ने रूहीडीह के पास रूक कर जेइ को मुक्त कराना चाहा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद सीआरपीएफ जवान चले गये. बाद में घटना को लेकर गांव में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने की शर्त पर ग्रामीणों ने दोपहर करीब तीन बजे जेइ को छोड़ा. शाम चार बजे एमजीएम पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों एवं घायल मजदूरों से बयान लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें