* टीआरएफ कॉलोनी मामला
जमशेदपुर : टीआरएफ कॉलोनी प्रकरण को लेकर टेल्को पुलिस ने विधायक रघुवर दास के साथ 19 नामजद और कुल 150 ज्ञात/अज्ञात लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा लगाकर मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. टेल्को थाना प्रभारी मो.कलीजुमा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है.
* भीड़ को उकसाने का आरोप
पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि घटना वाले दिन विधायक रघुवर दास अपने 40-50 समर्थकों के साथ पहुंचे तथा बगैर अनुमति के लाउड स्पीकर से भाषण देना शुरू किया. उन्होंने सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला भाषण दिया और दीवार तोड़ने के लिए लोगों को उकसाया. बाद में लोगों के साथ मिल कर खुद भी दीवार तोड़ने लगे. उन्हें रोकने पर लोगों ने बिरसानगर और टेल्को थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की करने लगे.
* इन पर हुआ मामला दर्ज
रघुवर दास सहित प्रभात पांडेय, संजीव सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, बबलू चौधरी, पवन अग्रवाल, सूमो सरदार, मुकेश, शैलेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, गुरुदेव सिंह, कट्ट मुस्तफी, कुलवंत सिंह, डीडी त्रिपाठी, दुलाल चंद्र पति, अनिल पांडेय, देवव्रत और राकेश सहित 150 पर यह मामला दर्ज हुआ है.
– क्या-क्या आरोप
* बिना अनुमति लाउडस्पीकर में भाषण दिया
* विधायक पर सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप
* डय़ूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार किया
* पुलिस ने बताया जमीन टीआरएफ की
* सभी निर्देशों का उल्लंघन कर प्रतिमा स्थापित की
* बिरसानगर और टेल्को थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की