10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर :जुगसलाई सीएचसी को इलाज की जरूरत

30 बेड के अस्पताल में ओपीडी व प्रसव के अलावा कोई सुविधा नहीं जमशेदपुर : जुगसलाई सहित अासपास के लगभग दो लाख के आबादी के लिए सिर्फ एक सामुदायिक केंद्र, लेकिन उसमें भी सिर्फ दो डॉक्टर और सात नर्स ही का कर रही है. एक डॉक्टर को प्रभारी होने के साथ-साथ जेल ड्यूटी भी करना […]

30 बेड के अस्पताल में ओपीडी व प्रसव के अलावा कोई सुविधा नहीं
जमशेदपुर : जुगसलाई सहित अासपास के लगभग दो लाख के आबादी के लिए सिर्फ एक सामुदायिक केंद्र, लेकिन उसमें भी सिर्फ दो डॉक्टर और सात नर्स ही का कर रही है. एक डॉक्टर को प्रभारी होने के साथ-साथ जेल ड्यूटी भी करना पड़ता है.
वहीं दूसरे डॉक्टर को ओपीडी, गायनिक, सहित इमरजेंसी ड्यूटी करना पड़ता है. 2013 में 3.42 करोड़ की लागत से बना 30 बेड का यह अस्पताल डॉक्टरों की कमी के कारण अभी तक मरीजों को मरीजों को इनडोर की सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका है. अस्पताल में ओपीडी व प्रसव के अलावा कोई भी सुविधा नहीं है. साथ ही अस्पताल में आउटसोर्स पर सफाई कर्मचारी के नियुक्त होने के बाद भी सभी जगहों नी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रसव केंद्र में 17 बेड, 13 अभी भी बेकार. 30 बेड के अस्पताल में प्रसव केंद्र में 17 बेड लगाये गये हैं. वहीं 13 बेड कबाड़ बन चुका है.
जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों के अनुसार स्टाफ व डॉक्टर की कमी के कारण इनडोर चालू नहीं किया जा रहा है. वैसे तो अस्पताल में पांच डॉक्टर नियुक्त हैं, जिसमें से दो डॉक्टर सामुदायिक केंद्र में हैं, बाकी एक सदर, एक अर्बन और एक बेलाजुड़ी में नियुक्त हैं.
अस्पताल में गंदगी का अंबार. अस्पताल में सफाई के लिए आउटसोर्स पर सफाई कर्मचारी की नियुक्ति तो की गयी है, लेकिन फिर भी चारों ओर गंदगी का अंबार है.
वहीं, अस्पताल के प्रसव केंद्र के पास लगे बेसिन में पानी भरा रहता है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है, जिसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं. साथ ही पूरे अस्पताल में कई जगहों पर खिड़की का कांच व दरवाजा टूटा हुआ है.
अस्पताल में स्टाफ की स्थिति
स्टाफ जरूरत उपलब्ध
डॉक्टर 7 2
एएनएम 20 7
पारामेडिकल 4 2
ड्रेसर 4 2
क्या है सुविधा
– प्रसव – ओपीडी – पैथोलॉजी जांच
– ड्रेसिंग – टीबी, कुष्ठ, मलेरिया व फाइलेरिया जांच – टीकाकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें