10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : ठहाकों से गूंजेगा रविंद्र भवन, प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन आज

जमशेदपुर : प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन आज शाम सात बजे से साकची स्थित रविंद्र भवन में होगा. इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कवि काव्य पाठ कर शहर के लोगों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय रहेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप […]

जमशेदपुर : प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन आज शाम सात बजे से साकची स्थित रविंद्र भवन में होगा. इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कवि काव्य पाठ कर शहर के लोगों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय रहेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे और समाजसेवी शेखर डे मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में हरेक चहरे को जख्मों का आइना न कहो, ये जिंदगी तो है रहमत इसे सजा न कहो, न जाने कौन सी मजबूरियों का कैदी हो, वो साथ छोड़ गया है, तो बेवफा न कहो जैसे शेर लिखने वाले देश के प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी शामिल होंगे. उनके साथ कार्यक्रम भोपाल की सबिहा असर, राजस्थान के जयकुमार रूसवा, बरेली के डॉ राहुल अवस्थी और इलाहाबाद से अखिलेश द्विवेदी आ रहे हैं. कार्यक्रम में सिर्फ पास से ही प्रवेश मिलेगा. श्रोताओं से आग्रह है कि वे कार्यक्रम शुरू होने के पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें.
कार्यक्रम एक नजर में
स्थान : रविंद्र भवन, साकची
समय : शाम सात बजे
मानगो पहुंची कार्वी की टीम शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण
अॉनलाइन भेजी रिपोर्ट
जमशेदपुर. मानगो अक्षेस में शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए हैदराबाद से कार्वी की टीम पहुंची. टीम का नेतृत्व जितेंद्र कुमार महतो कर रहे थे.
वहीं सर्वेक्षण में सहयोग करने के लिए झारखंड नगर विकास विभाग सुडा (स्टेट अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के पदाधिकारी अंजली तिग्गा, रोहित कुमार रांची से आये हुए थे. सर्वेक्षण के पहले दिन कार्वी की टीम ने 2011 जनगणना के अनुसार 2,23,805 आबादी व वर्तमान में करीब 3 लाख आबादी को फोकस कर तैयार की गयी स्वच्छता की रिपोर्ट का अध्ययन किया.
इसमें डोर-टू-डोर कचरा उठाव, सुखे अौर गिले कचरे का पृथ्कीकरण, निष्पादन, सुबह अौर रात्रि कालीन साफ-सफाई, ओडीएफ संबंधी री-सर्टिफिकेशन, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय आदि का ब्योरा लेकर अॉनलाइन मुख्यालट को रिपोर्ट की. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सिटी मैनेजर एस रहमान समेत पूरी टीम मौके पर मौजूद थी.
सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक हुआ सर्वेक्षण
मानगो अक्षेस में पहले दिन सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सर्वेक्षण का कार्य किया गया. सूत्रों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण के दूसरे दिन यानी शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के बचे हुए दस्तावेज का मूल्यांकन करने का काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें