जमशेदपुर : यूनियन चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. एसडीओ ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र समेत 41 लोकेशन व 50 स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया. 600 से विभिन्न श्रेणियों के सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारी की तैनाती के साथ-साथ मतदान केंद्र, मतगणना हॉल और कंपनी के आठों गेटों पर पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. एसआइएसएफ की ओर से भी टीम तैनात कर दिया गया है.स्टीलेनियम हॉल के 100 मीटर की परिधि में किसी को आने जाने नहीं दिया जायेगा. हॉल के बाहर दो घेरे की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
Advertisement
हॉल के बाहर 100 मीटर की परिधि में आने- जाने पर पाबंदी
जमशेदपुर : यूनियन चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. एसडीओ ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र समेत 41 लोकेशन व 50 स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया. 600 से विभिन्न श्रेणियों के सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारी की तैनाती के साथ-साथ मतदान केंद्र, मतगणना हॉल और कंपनी के आठों […]
अंदर के घेरे की सुरक्षा में सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस बलों को तैनात किया गया है. चुनाव को लेकर एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जो सीधे चुनाव पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे. मंगलवार की शाम स्टीलेनियम हॉल और मतदान केंद्रों का चुनाव पदाधिकारी के साथ चुनाव समिति के सदस्यों ने दौरा किया.
चुनाव की सभी तैयारियां पूरी : मंगलवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह के नेतृत्व में मतदाता व प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी जानकारी दी गयी. इस दौरान पोलिंग पार्टियों को मतपेटियों के साथ रवाना किया गया. सभी पीठासीन पदाधिकारियों को सामग्री के तौर पर मोमबत्ती, माचिस समेत 21 सामग्री दी गयी पोलिंग पार्टियों को दी गयी. पोलिंग पार्टी को एक ताला-चाबी, क्लोथ पीस, पीठासीन पदाधिकारी का सील, सीलिंग बॉक्स, कैंडल, कपड़े का बैग, पुशर, दो बाल पेन, चार पेपर सीट, बाइंडर क्लिप, रबर बैंड, गम ट्यूब, स्टंप पैड, क्रास मार्क, स्टील स्केल, वोटर लिस्ट, पोलिंग बूथ नंबर, वोटर टर्न आउट रिपोर्ट फार्म, लिफाफा, क्लिप बोर्ड दिया गया.
फ्री एंड फेयर चुनाव करायेंगे
चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हम फ्री एंड फेयर चुनाव करायेंगे. सबके सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जायेगा.
एसके सिंह, चुनाव पदाधिकारी, टाटा वर्कर्स यूनियन
चुनाव एक नजर में
कमेटी मेंबर चुने जायेंगे-180
ऑफिस बियरर -11 पदाधिकारी (एक अध्यक्ष, एक डिप्टी प्रेसिडेंट, एक महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, तीन सहायक सचिव)
मतदान में हिस्सा लेंगे-करीब 13000 वोटर
निर्विरोध कमेटी मेंबर-34
चुनाव कराने में लगे कर्मचारी-330 कर्मचारियों के अलावा पुलिस, सुरक्षाकर्मी व सीआइएसएफ के जवान
मतदान व मतगणना की प्रक्रिया
सुबह 7 बजे से दिन के तीन बजे तक कमेटी मेंबर के लिए मतदान
शाम 5 बजे से मतगणना
कमेटी मेंबरों के मतगणना के बाद को-ऑप्शन हो या नहीं, इसकी वोटिंग होगी
को-ऑप्शन होगा तो किसका इसको लेकर वोटिंग होगी, नो -को ऑप्शन हुआ तो पदाधिकारी का सीधे चुनाव होगा
पदाधिकारियों के लिए सभी 214 चुने हुए कमेटी मेंबर वोट करेंगे
पदाधिकारियों के लिए नामांकन पत्र भरना होगा
नामांकन के बाद 214 कमेटी मेंबर वोटिंग कर पदाधिकारी का चुनाव करेंगे
चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति
सत्ता पक्ष-अध्यक्ष पद पर आर रवि प्रसाद प्रत्याशी हैं जबकि उनके साथ सीटिंग पदाधिकारी में उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, भगवान सिंह के अलावा कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, सहायक सचिव कमलेश सिंह, सतीश सिंह और धर्मेंद्र उपाध्याय हैं.
विपक्ष-पहले विपक्ष को-ऑप्शन का प्रयास करेगा, जिसके लिए पीएन सिंह और रघुनाथ पांडेय साथ हैं, जिसका विपक्ष पहले को-ऑप्शन कराना चाहेगा. अगर को-ऑप्शन नहीं हो पाता है तो अरुण सिंह विपक्ष के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे. विपक्ष के साथ महामंत्री बीके डिंडा भी साथ हैं. इसके अलावा डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, आरसी झा, भास्कर राव, आरके सिंह, सरोज सिंह समेत कई बड़े नेता विपक्ष के साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement