जमशेदपुर: मानगो में पेय जलापूर्ति व जमशेदपुर की बस्तियों में जन सुविधाएं मिलने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिये पूर्व विधायक सरयू राय ने मुख्य सचिव सजल चक्र वर्ती और नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह से अलग-अलग उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार मानगो की जनता को पेयजल आपूर्ति के लिए दूसरे चरण का आंदोलन के लिये मजबूर न करे.
मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ी तो, वह जमशेदपुर जाकर बस्तीवासियों को पेयजल सहित अन्य जन सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. श्री राय ने बेहतर जमशेदपुर और बेहतर जन सुविधाएं विषय पर शहरी विकास सम्मेलन आयोजित करने का आग्रह मुख्य सचिव से किया, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की. मानगो के जिन इलाकों में अब तक पाइप नही बिछा है, उन इलाकों के लिये राशि शीघ्र स्वीकृत होगी. संबंधित परियोजना प्रस्ताव दो दिनों में सचिव के समक्ष आयेगा.
स्वीकृति के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इस पर काम शुरू करेगा. जिन इलाकों में अबतक पाइप नहीं बिछा है, वहां पाइप के साथलोगों के घरों तक कनेक्शन का काम भी सरकारी खर्च पर होगा. इसके साथ ही मानगो में पार्क बनाने, सरकारी कार्यालयों को एक स्थान पर लाने, बढ़िया स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाने व बिजली की स्थिति सुधारने के लिये पावर ग्रिड का लंबित काम शुरू कराने पर भी मुख्य सचिव से बात हुई . मुख्य सचिव ने जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में बिजली की हालत सुधारने के लिए जरूरी पहल करने का आश्वासन दिया.