जमशेदपुर : अॉल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट अॉर्गनाइजेशन की जमशेदपुर महानगर कमेटी की एक बैठक हुई. जिसमें विवि के अंगीभूत कॉलेजों में किताब घोटाले पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष सोहन महतो ने कहा कि कोल्हान पिछड़ा क्षेत्र है, लेकिन यहां के कॉलेजों में विवि के अधिकारियों की मिली भगत से बड़ा गोलमाल किया जा रहा है.
करीब 40 फीसदी राशि कमीशन में चले जाने का आरोप लगाया. विवि प्रशासन से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर आम लोगों के पैसे की रक्षा करने की मांग की गयी है. जांच नहीं होने पर सभी ने जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस बैठक में रिंकी बंसियार, सोनी सेन गुप्ता, युधिष्ठिर कुमार, अजय रॉय, संदीप पात्र, खुशबू कुमारी , संजय महतो, डोमन महतो, रामदास मुर्मू, प्रदीप यादव, जुनैद हबीब झरना कुमारी समेत कई अन्य उपस्थित थे.