अपराध. नकाबपोशों ने सुबह 3.30 बजे धावा बोला
Advertisement
महिला व बच्चे को बंधक बनाकर दो लाख की लूट
अपराध. नकाबपोशों ने सुबह 3.30 बजे धावा बोला लूटे गये सामान दो सोने की चेन, दो मंगल सूत्र, पांच लॉकेट, तीन जोड़ी पायल, कंगन व छह हजार रुपये नकद गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर पंचायत के बोलाईडीह मार्ग संख्या 13 निवासी मदन मोदी के घर में चार अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने महिला व […]
लूटे गये सामान
दो सोने की चेन, दो मंगल सूत्र, पांच लॉकेट, तीन जोड़ी पायल, कंगन व छह हजार रुपये नकद
गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर पंचायत के बोलाईडीह मार्ग संख्या 13 निवासी मदन मोदी के घर में चार अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने महिला व दो बच्चों को बंधक बनाकर लगभग दो लाख रुपये के आभूषण व नकदी लूट ली. घटना शनिवार के तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है. घटना के वक्त श्री मोदी ड्यूटी पर थे, जबकि घर में उनकी पत्नी सुषमा मोदी, पुत्री प्राची कुमारी व पुत्र प्रणय मौजूद थे. घटना की सूचना पाकर गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू की. गृहस्वामी द्वारा अज्ञात के खिलाफ गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना की जानकारी लेने एसडीपीओ अविनाश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
खिड़की का कुंडी तोड़ दिया घटना को अंजाम : गृहस्वामिनी सुषमा मोदी ने बताया कि रोजाना उनके बच्चे सुबह साढ़े तीन बजे पढ़ने के लिए उठते हैं. सुबह जब अलार्म बजी तो बच्चों के साथ उनकी भी नींद खुल गयी. तभी खिड़की की कुंडी खुलने की आवाज हुई. इसके कुछ देर बाद ही चार नकाबपोश लोग घर में प्रवेश कर गये और घर के सभी लाइट बंद कर चेहरे पर टार्च की लाइट दिखाते हुए चाकू दिखाकर आलमारी को तोड़ उसमें रखे आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये.
दस मिनट के अंदर निकल गये लुटेरे
श्री मोदी के पुत्र प्रणय ने बताया कि लुटेरे महज दस मिनट के अंदर ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. प्रणय ने बताया साढ़े तीन बजे घर में प्रवेश कर उसका गले में चाकू सटाकर मां से चाबी देने का दबाव बनाया. चाबी नहीं मिलने पर पलंग पर चढ़कर आलमारी को तोड़ दिया. घटना को अंजाम देते समय लुटेरों ने सभी सिर ढंकने कहा और उसे जान से मारने की धमकी दी. करीब 3.40 बजे सभी लुटेरे बाहर की ओर से दरवाजा बंद कर फरार हो गये. बाद में चाची को फोन करके दरवाजा खुलवाया गया. सभी लुटेरे बरमुंडा पहने हुए थे. उनका चेहरा ढंका हुआ था. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इस प्रकार की पहली घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement