टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव. नौ ने नामांकन वापस लिया, अंतिम सूची में 33 निर्विरोध
Advertisement
214 सीट के लिए मैदान में 464 उम्मीदवार
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव. नौ ने नामांकन वापस लिया, अंतिम सूची में 33 निर्विरोध जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 21 फरवरी को कमेटी मेंबर के होने वाले चुनाव में नौ लोगों ने गुरुवार को नाम वापस ले लिया. इन नौ अभ्यर्थियों के नामांकन वापस लेने के बाद अब 214 सीट पर होने वाले कमेटी […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के 21 फरवरी को कमेटी मेंबर के होने वाले चुनाव में नौ लोगों ने गुरुवार को नाम वापस ले लिया. इन नौ अभ्यर्थियों के नामांकन वापस लेने के बाद अब 214 सीट पर होने वाले कमेटी मेंबर के चुनाव के लिए 464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये है. चुनाव में 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. 16 फरवरी को फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी, जिसके बाद 17 फरवरी को मतपत्र का वितरण होगा और सीधे 21 फरवरी को मतदान टाटा स्टील के विभिन्न विभागों में अलग-अलग होगा, जिसके बाद 22 फरवरी को कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में कमेटी मेंबरों के लिए हुए मतदान की पहले मतगणना होगी, जिसके बाद ऑफिस बियररों का मतदान होगा, जिसमें 214 कमेटी मेंबर पदाधिकारियों का चयन करेंगे.
अभाविप नेता लड़ रहे चुनाव
कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के सीनेट में राज्य सरकार के प्रतिनिधि, अभाविप के कोल्हान संयोजक सोनू ठाकुर ने यूनियन चुनाव में कमेटी मेंबर का नामांकन किया है. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सह अभाविप नेता डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि कानूनी रूप से इसमें कुछ गलत नहीं है.
एनएस ग्रेड कर्मी ने रवि की निंदा की
जमशेदपुर. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की गुरुवार को एग्रिको में बैठक हुई. इसमें कर्मचारियों ने रवि प्रसाद के उस बयान की निंदा कि, जिसमें यह कहा गया है कि बोनस, आरओ एवं इएसएस कर्मचारियों के बीच कोई मुद्दा नहीं है. बैठक में कहा गया कि लगातार तीन वर्षों से इतना कम बोनस मिल रहा है, जोकि ऐतिहासिक है. आरओ की राशि का पता ही नहीं चल रहा है कि कब तक मिलेगा. कर्मचारियों के हितों की सीधे-सीधे अनदेखी हो रही है और यूनियन को लगता है की सांप सूंघ गया है. बैठक की अध्यक्षता अभिषेक पांडेय (शिवा) ने की. इसमें बड़ी संख्या में कर्मियों ने हिस्सा लिया.
यूथ इंटक अध्यक्ष पहुंचे यूनियन
जमशेदपुर. यूथ इंटक के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचे. इन लोगों ने यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष नितेश राज समेत अन्य लोगों से मुलाकात की. यहां श्री पांडेय ने स्वर्गीय वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर यूथ इंटक की राष्ट्रीय सचिव शिखा चौधरी, प्रदेश सचिव राकेश साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement