जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि इस बार का ग्रेड रिवीजन समझौता कराना आर रवि प्रसाद व उनकी टीम के बस की बात नहीं है. क्योंकि मजदूरहित में उनकी आवाज मैनेजमेंट तक नहीं पहुंचती है. अगर रवि प्रसाद व उनकी टीम के भरोसे इस बार ग्रेड रिवीजन समझौता छोड़ दिया गया तो कर्मचारियों को वर्षों तक हर माह हजारों रुपये का नुकसान होगा.
श्री सिंह बुधवार को कदमा स्थित इसीसी फ्लैट में कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि पैसे व धमकी के बल पर कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों को पक्ष में करने का दावा किया जा रहा है जबकि कर्मचारी व कमेटी मेंबरों को वही फैसला लेना चाहिए जो सही हो. इस मौके पर यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, आरके सिंह, अरुण सिंह, आरसी झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.