* जमशेदपुर की बस्तियों की समस्याओं को लेकर टाउन हॉल में हुइ बैठक
जमशेदपुर : शहर की बस्तियों की समस्याओं को लेकर बस्ती विकास समिति आंदोलन करेगी. यह निर्णय सिदगोड़ा टाउन हॉल में समिति की बैठक में लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि 1995 में बस्ती विकास समिति की स्थापना की गयी थी और तब से जमशेदपुर की 115 बस्तियों में यह संस्था चल रही है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लोगों के विकास के लिए ईमानदारी के साथ काम करें. बैठक को समिति के पूर्व महामंत्री खेमलाल चौधरी, सीताकांत पांडे, एससी वर्णवाल ने भी संबोधित किया. संचालन कमलेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन भूपेंद्र सिंह ने किया.