7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया में महिला व कांड्रा में युवक की हत्या

वारदात. दोनों घटनाओं में पत्थर व ईंट से हमला कर ले ली जान, एक गिरफ्तार गम्हरिया में पति ने ही कर दी पत्नी की हत्या घटनास्थल से ही पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार गम्हरिया : मंगलवार को कांड्रा व आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पत्थर से कुचलकर दो लोगों की हत्या […]

वारदात. दोनों घटनाओं में पत्थर व ईंट से हमला कर ले ली जान, एक गिरफ्तार

गम्हरिया में पति ने ही कर दी पत्नी की हत्या
घटनास्थल से ही पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गम्हरिया : मंगलवार को कांड्रा व आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पत्थर से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर दी गयी. दो घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. कांड्रा में युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने और गम्हरिया में महिला की हत्या उसके पति ने ही कर दी. दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी.
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित विजयनगर की पिंकू देवी (28) की मंगलवार शाम को उसके पति सत्येंद्र पंडित ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से ही आरोपी पति सत्येंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया. वह मूलरूप से बिहार के गया जिले के निमचक मथानी थाना क्षेत्र के सहोदा पंचायत अंतर्गत बहोरमा गांव का निवासी है,
जो चार माह पूर्व ही नया घर बनाकर रहने आया था. परिजनों के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपी गम्हरिया स्थित रूई कंपनी में काम करता है, लेकिन मानसिक संतुलन सही नहीं होने के कारण कुछ दिन पूर्व ही काम छोड़ दिया. घटना के समय घर पर कोई नहीं था.
बच्चे हुए बेसहारा
मां की हुई मौत व पिता गया जेल
पिंकू देवी की हत्या के बाद उसके दो छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गये. मां की मौत व पिता के जेल चले जाने के बाद अब दोनों बच्चों की परवरिश बूढ़ी दादी के सहारे रह गयी है, जो एक सप्ताह पूर्व ही गम्हरिया आयी है. आरोपी की मां ने बताया कि पांच माह पूर्व ही सत्येंद्र अपनी पत्नी व दो बच्चों सृष्टि व रोशन को लेकर गम्हरिया आया था. सत्येंद्र पांच पुत्रों में सबसे लाडला था. बेटे की तरक्की देख मां काफी खुश थी, लेकिन अचानक घटी उक्त घटना ने सब को हैरान कर दिया. घटना के बाद मां व दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें