मुर्गा-मछली कम खाओ, कमाई बढ़ाने के लिए मदद देगी सरकार : सीएम
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को रांची जाने से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र पूर्वी जमशेदपुर का हाल जानने निकले. इस दौरान उन्होंने बिरसानगर जोन नंबर-2 के डुमरी टोला में महिलाओं से बातचीत के दौरान उन्हें हरी सब्जी खाने की सलाह दी तो जवाब मिला कि इतनी महंगी सब्जी कैसे खायें. मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे. अचानक एक झोपड़ीनुमा घर के आगे लगी कुर्सी पर बैठ गये. वह जैसे ही बैठे, आस-पड़ोस की महिलायें पहुंच गयीं. मुख्यमंत्री ने वहां की समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की. उन्होंने बातों-बातों में पूछा, ‘हरी सब्जी खाते भी हैं कि नहीं, महिलाओं में खून की कमी की काफी शिकायत होती है? इस पर महिलाओं के बीच से जवाब आया कि कहां से खायें हरी सब्जियां…
इतना महंगा साग मिल रहा है तो बाकी सब्जी की बात ही दूर है, इतना पैसा कहां है हम लोगों के पास? इस पर मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए चुप हो गये, उसके बाद कहा, ‘मुर्गा-मछली कम खाओ, हरी सब्जी ज्यादा खाओ तो ठीक रहेगा. कमाई बढ़ाने के लिए सरकार मदद करेगी.’ मुख्यमंत्री ने महिलाओं से आगे की अपील की. उन्होंने कहा, ‘वे आगे आयें तो रोजी-रोटी भी बेहतर हो सकेगा और लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेगा. महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनायें. वे मुर्गी पालन करें, अंडा सरकार खरीद लेगी. सैनेटरी नैपकिन बनायें, सरकार ही खरीद लेगी. चप्पल बनायें तो बड़ी कंपनियां खरीदेंगी.’
मुख्यमंत्री के साथ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजुयमो के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव व अन्य भी थे. सीएम ने इस दौरान कई इलाके में फैली गंदगी देख तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.