जमशेदपुर: बारिश के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने की सजा युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. रविवार को बारिश के दौरान गम्हरिया में फोन पर बात करने से युवक की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज निवासी शाहिल शेख है. वह गम्हरिया में किसी कंपनी में ठेका मजदूर था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. घटना रविवार की है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह काम करने के बाद अपने घर जा रहा था.उसी बीच किसी से फोन पर बात करने लगा.अचानक से बिजली चमकने के साथ ही मोबाइल सहित उसके शरीर में आग लग गयी. आग लगने पर पूरा बदन जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.