तुड़ियाबेड़ा. वोल्टास के कर्मचारियों को दोबारा काम नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा
Advertisement
गाजाडीह में पावर सब स्टेशन का शुरू हुआ विरोध, निर्माण रोका
तुड़ियाबेड़ा. वोल्टास के कर्मचारियों को दोबारा काम नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा एमजीएम थाने में की गयी शिकायत सोमवार को हुआ था जमीन समतलीकरण का काम जमशेदपुर : एनएच 33 के समीप तुड़ियाबेड़ा में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य रोकवा दिया. इससे पूर्व सोमवार को यहां जमीन […]
एमजीएम थाने में की गयी शिकायत
सोमवार को हुआ था जमीन समतलीकरण का काम
जमशेदपुर : एनएच 33 के समीप तुड़ियाबेड़ा में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य रोकवा दिया. इससे पूर्व सोमवार को यहां जमीन के समतलीकरण का काम किया गया था. साथ ही जांच के लिए मिट्टी के नमूने लिए गये. इस दौरान भी एजेंसी के लोगों को कुछ ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
इधर, बुधवार कोे सुबह के समय जैसे ही एजेंसी की टीम पावर सब स्टेशन के प्रस्तावित 40 बाय 60 मीटर खतियान में दर्ज अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर पहुंचे, वैसे ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचकर टीम को घेर लिया. ग्रामीण बिजली विभाग अौर एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही कर्मियों को दोबारा काम नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ा. इसके बाद सभी कर्मी भय से अपना समान लेकर वापस जमशेदपुर लौट गये अौर वस्तु स्थिति अौर विरोध की जानकारी फोटो सहित मानगो जेइ, एइ अौर इइ को दी. इधर, बुधवार को मानगो जेइ ने स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ एमजीएम थाना में एक शिकायत दर्ज की है. बिजली विभाग के पदाधिकारी ने सरकारी काम में बाधा न पहुंचे अौर प्रोजेक्ट को निर्धारित समय पूरी करने के लिए सुरक्षा की मांग की है.
सभी कर्मी सामानों के साथ वापस लौटे, बिजली विभाग को स्थिति से अवगत कराया
गाजाडीह में नया पावर सब स्टेशन बनाने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध के साथ एजेंसी के कर्मी को घेर लिया. इस मामले में एमजीएम थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. सुरक्षा की मांग व उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.
चंद्रशेखर, जेइ, मानगो सब डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement