जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में रहनेवाली नाबालिग से जबरन देह व्यापार कराने के मामले में पूछताछ में कई नये पहलु उजागर हुए हैं. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि नाबालिग से देह व्यापार के लिए एक महिला ग्राहक खोजकर लाती थी, जिसे वह इंद्रपाल सैनी से मिलवाती थी. सैनी ग्राहक को रुपये लेकर नाबालिग तक पहुंचाता था.
पिछले डेढ़ वर्ष तक यह सिलसिला चला. साथ ही नाबालिग ने पूछताछ में बताया है कि वर्ष 2017 में उसे गर्भ ठहर जाने के बाद इंद्रपाल सैनी ने उक्त महिला के साथ मिलकर उसका गर्भपात कराया था. गर्भपात कहां कराया, उस जगह को नाबालिग चिह्नित नहीं कर पा रही है.
फ्लैट के लोगों व नाबालिग के मालिक नानक सेठ को बात पता चलने पर जुलाई 2017 में आपसी समझौता हुआ. इसके बाद किसी ने एक-दूसरे से कोई संपर्क नहीं रखा. वर्तमान में नानक सेठ को नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसकी जानकारी उसने नाबालिग के परिवार वालों को दी. जिसके बाद कोवाली से शहर पहुंचे नाबालिग के परिजनों ने 19 जनवरी को मानगो थाना में बिजली मिस्त्री शिव कुमार महतो, इंद्रपाल सैनी और श्रीकांत के खिलाफ दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देह व्यापार कराने का मामला दर्ज कराया था.
मानगो
पूछताछ में हुआ खुलासा, िपछले साल इंद्रपाल सैनी और महिला ने नाबालिग का कराया था गर्भपात
थानेदार पर आरोप, जांच शुरू
एमजीएम थाना कैंपस में थानेदार द्वारा नाबालिग का दुष्कर्म किये जाने के आरोपों की जांच डीएसपी केएन मिश्रा द्वारा गठित टीम ने शुरू कर दी है. पुलिस नाबालिग के बयान का वीडियो में दर्ज करेगी और आरोपों के बिंदुओं पर जांच करेगी. पूछताछ में नाबालिग ने एमजीएम थाना कैंपस में उसे पकड़कर ले जाने और हाजत में सात-आठ युवकों के साथ बंद रखने का भी आरोप लगाया है. गौरतलब है िक एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी को जांच पूरी होने तक एसएसपी के आदेश से लाइन हाजिर कर िदया गया है.