10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार ने किया दुष्कर्म

नाबालिग से देह व्यापार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने कहा सहारा सिटी मानगो की रहने वाली है पीड़िता, सोनारी से धराया इंद्रपाल सैनी जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में रहने वाली एक नाबालिग को शहर के एक थानेदार ने रातभर थाने में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के एक साल बाद मामला सामने […]

नाबालिग से देह व्यापार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने कहा

सहारा सिटी मानगो की रहने वाली है पीड़िता, सोनारी से धराया इंद्रपाल सैनी
जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में रहने वाली एक नाबालिग को शहर के एक थानेदार ने रातभर थाने में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के एक साल बाद मामला सामने आने पर नाबालिग ने पुलिस को थाने का नाम और थानेदार को पहचानने की बात कही है. दूसरी ओर, उक्त घटना के पूर्व नाबालिग से हुए दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले के मुख्य आरोपी इंद्रपाल सैनी को पुलिस ने सोनारी से देर रात गिरफ्तार कर लिया.
थानेदार पर गंभीर आरोप लगाने की जानकारी होने पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने स्वयं साकची महिला थाने में नाबालिग से पूछताछ की. वहीं सिटी एसपी प्रभात कुमार ने रात में नाबालिग को लेकर पारडीह से आगे एक होटल तथा चांडिल के एक लाइन होटल में जाकर छानबीन की. छानबीन के दौरान नाबालिग ने दोनों होटलों में खुद को ले जाये जाने की बात कही. मालूम हो कि सरायकेला के राजनगर की रहने वाली नाबालिग फिलहाल मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी के डेल्टा फ्लैट में रहती है. उसने बिजली मिस्त्री का काम करने वाले शिव कुमार महतो, इंद्रपाल सैनी और श्रीकांत पर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए 19 जनवरी को मानगो थाने में मामला दर्ज कराया था. सोमवार रात गिरफ्तार सैनी से सिटी एसपी महिला थाने में पूछताछ कर रहे हैं.
बयान लेने के बहाने थाने के कमरे में ले जाने का आरोप
एसएसपी ने महिला थाने में की पूछताछ, नाबालिग ने थाना और थानेदार का चेहरा पहचानने की बात कही
सिटी एसपी ने साथ ले जाकर दो होटलों में की छानबीन, सैनी से सिटी एसपी कर रहे पूछताछ
कई नेता भी हैं शामिल
जांच में यह बात सामने आयी है कि पुलिसवालों के अलावा नाबालिग से मानगो के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 के जनवरी-फरवरी माह में उसे इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो इनोवा से डिमना लेक की तरफ ले गये थे. डिमना लेक के ऊपर एक पहाड़ी में झाड़ी की तरफ ले जाकर इंजेक्शन देने के बाद सात-आठ युवकों ने उसके साथ संबंध बनाया. इसके बाद जब वह इनोवा से लौट रही थी, तो पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार को रोक लिया.
पुलिस को उसने दुष्कर्म की बात बतायी तो सबको थाने ले जाया गया. वहां दो युवकों को हाजत में बंद कर दिया गया. हाजत में बंद इंद्रपाल सैनी ने नाबालिग को धंधे वाली बता डाला. पुलिस ने नाबालिग की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सैनी उससे धंधा कराता था. धंधा कराने की बात सुनने के बाद थानेदार नाबालिग को बयान नोट करने के बहाने कमरे में ले गये. अंदर पहले उसका बयान लिया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें