14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर मैदान में बनेगा पार्क

चौक पर सीनियर सिटीजन कॉर्नर जमशेदपुर : टाटा स्टील व जुस्को सोनारी राम मंदिर मैदान में पार्क का निर्माण करायेगी. यहां चारों ओर पेड़ लगाये जा रहे है. लोगों के टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा. हालांकि मैदान में रावण दहन के लिए बीच में स्थान रखा जायेगा ताकि लोग सांस्कृतिक आयोजन कर सकें. […]

चौक पर सीनियर सिटीजन कॉर्नर

जमशेदपुर : टाटा स्टील व जुस्को सोनारी राम मंदिर मैदान में पार्क का निर्माण करायेगी. यहां चारों ओर पेड़ लगाये जा रहे है. लोगों के टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा. हालांकि मैदान में रावण दहन के लिए बीच में स्थान रखा जायेगा ताकि लोग सांस्कृतिक आयोजन कर सकें. दो साल पूर्व की योजना को जमीन पर उतारने के लिए राम मंदिर और टाटा स्टील लैंड ऑफिस (तहसीलदार ऑफिस) के पास से सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. राम मंदिर मैदान में चहारदीवारी निर्माण का कार्य पहले ही हो चुका है, इस कारण शेष हिस्से की घेराबंदी व पार्क का काम मंगलवार से ही शुरू हो जायेगा.
मैदान में बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था की जायेगी. लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगेंगी. वहीं राम मंदिर चौक वाले इलाके में सीनियर सिटीजन कॉर्नर बनाया जायेगा. जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर पार्क को मल्टी परपज बनाया जायेगा. सीनियर सिटीजन के लिए सोनारी में कोई स्थान नहीं है, इस कारण इस क्षेत्र को उस रूप में विकसित किया जा रहा है.
शहर में आज
कुष्ठ दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली. आदिवासी जन कल्याण स्कूल, डिमना रोड मानगो, सुबह 9 बजे
कुष्ठ दिवस के अवसर पर नि:शुल्क चेकअप कैंप. हिंद कुष्ठ आश्रम बर्मामाइंस, सुबह 9 बजे
कुष्ठ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन. कुष्ठ विभाग ऑफिस जेल चौक साकची, दोपहर 1 बजे
सिख समाज का चंद्रकोणा साहिब यात्रा की शुरूआत. आकाश द्वीप प्लाजा गोलमुरी, सुबह 9 बजे
पूजन व शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम.धर्मसास्था मंदिर, बिष्टुपुर, शाम 6 बजे
श्री रामकथा, बंगाल क्लब, साकची, दोपहर 3 बजे
श्रीमद् भागवत कथा का समापन, ग्रीन फील्ड न्यू सुभाष कॉलोनी डिमना रोड, दोपहर 3 बजे
भागवत कथा, राधा गोविंद मंदिर गरम नाला साकची, शाम 4 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें