14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब में बाबर और अरशद की मौत

जमशेदपुर: गोलमुरी मुसलिम बस्ती निवासी अमीरुल्लाह उर्फ बाबर की सऊदी अरब के कतर शहर में कार्य के दौरान मौत हो गयी. बाबर अपने एक पाकिस्तानी दोस्त के साथ कंटेनर में काम कर रहा था. पाकिस्तानी दोस्त शौच के लिए वहां से गया, उसी दौरान पास में लगा एक टावर कंटेनर पर आकर गिर गया, जिसकी […]

जमशेदपुर: गोलमुरी मुसलिम बस्ती निवासी अमीरुल्लाह उर्फ बाबर की सऊदी अरब के कतर शहर में कार्य के दौरान मौत हो गयी. बाबर अपने एक पाकिस्तानी दोस्त के साथ कंटेनर में काम कर रहा था.

पाकिस्तानी दोस्त शौच के लिए वहां से गया, उसी दौरान पास में लगा एक टावर कंटेनर पर आकर गिर गया, जिसकी चपेट में आ जाने से बाबर की मौत हो गयी. कुछ माह पहले ही बाबर सऊदी अरब में नौकरी के लिए गया था. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को नहीं दी गयी है. बाबर के दोस्तों ने बताया कि दो-तीन दिनों के अंदर शव जमशेदपुर आ जायेगा. इसके अलावा मानगो के अरशद की भी कार्य के दौरान कतर ही एक अन्य कंपनी में मौत हो गयी. उसके शव को भी वतन लाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं तीन दिन पूर्व कतर में ही काम के दौरान हादसे का शिकार हुए दानिश इकबाल का शव शनिवार को कोलकाता से सड़क मार्ग से जमशेदपुर लाया गया.

कतर स्टील प्लांट (कॉस्को) में कार्यरत मानगो जेकेएस कॉलोनी निवासी दानिश इकबाल (29) का शव शनिवार को ही साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए- खाक कर दिया गया. आम बगान मसजिद में जनाजे की नमाज बाद नाज असर पढ़ी गयी. दानिश की मौत कंपनी में कार्य के दौरान कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने के कारण हुई. नवंबर माह में दानिश कतर स्थित कॉस्को स्टील में मैकेनिकल टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करने के लिए गया था. दानिश ने करीम सिटी कॉलेज से शिक्षा हासिल की थी, उनके पिता लैलुद्दीन अंसारी ट्यूब कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें