10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाफिर के रास्ते बदलते रहेंगे, मुकद्दर में चलना था, चलते रहेंगे…

करीम सिटी कॉलेज में वार्षिक समारोह सतरंग का रंगारंग समापन, 160 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में ‘स्पार्क’ क्लब के बैनर तले चल रहे वार्षिक फेस्ट ‘सतरंग दी नाइंथ’ का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ. समारोह में शाम तीन बजे से गजल गायकी की बज्म ‘महफिल’ सजाई गयी. इसमें […]

करीम सिटी कॉलेज में वार्षिक समारोह सतरंग का रंगारंग समापन, 160 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में ‘स्पार्क’ क्लब के बैनर तले चल रहे वार्षिक फेस्ट ‘सतरंग दी नाइंथ’ का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ. समारोह में शाम तीन बजे से गजल गायकी की बज्म ‘महफिल’ सजाई गयी. इसमें पंकज कुमार झा, चंदन ब्रह्मा एवं करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो. जकरिया ने बेहतरीन गजल पेश की. मो. जकारिया की ओर से कुछ यूं फरमाया गया….. मुसाफिर के रास्ते बदलते रहेंगे, मुकद्दर में चलना था चलते रहेंगे.. ..इस प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इससे पूर्व पिछले एक हफ्ते से चल रहे समारोह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 656 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें 160 छात्रों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया. यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें नन्दनी कुमारी, साक्षी सिंह, भोला नाथ चौधरी तथा सुमन मुखर्जी ने नृत्य और गायन पेश किया.
पूजा संग्रही ने फिल्म ‘उमराव जान की गजल पर नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करीमिया ट्रेस्ट के ट्रस्टी सैयद अश्फाक करीम, सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल के प्रेसिडेंट सैयद मंसूर अली, अरका जैन विवि के कुलपति प्रो. एसएस रजी, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमआर सिन्हा, डॉ विजया शर्मा, रजिया नौशाद, चौधरी लइकुर्रहमान सहित पूरा कॉलेज परिसर व साहित्य प्रेमी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. निदा जकारिया व प्राची प्रियम ने किया. इन्होंने बांटे पुरस्कार. पिछले एक सप्ताह में आयोजित विभिन्न साहित्यिक एवं कलात्मक प्रतियागिताओं में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विद्यार्थियों को समारोह में पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एमआर सिन्हा, प्राचार्य डाॅ मोहम्मद जकरिया, डाॅ इन्द्रसेन सिंह, डाॅ मोहम्मद रेयाज, डाॅ आफताब आलम अंसारी तथा डाॅ आफताब आलम खान ने दिया.
इन्हें मिला विशेष पुरस्कार
सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर – पंकज कुमार झा
परफॉर्मर ऑफ द ईयर – प्राची प्रियम. प्रिंसिपल मेडल – अमन राज, सुब्रतो लायक एंव अनमोल
स्पार्किलिंग स्फायरर्स – तान्या श्री, मंजुश्री गुहा, सानू शर्मा, डॉजी शर्मा, रितिका सिंह एवं तस्नीम–ए–गुल
मैक्सिमम वीक होल्डर – सुखप्रीत कौर
मैक्सिमम
पार्टिशिपेशन अवार्ड – अमन राज
मैक्सिमम एचिवमेंट अवार्ड –अमारा इकबाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें