23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार :मारने आये शूटर को रमणी ने मार डाला, धनबाद के वासेपुर का था अमजद

तीन अन्य साथी फरार जमशेदपुर : बिल्डर रमणी गोप को मारने के लिए अपने तीन साथियों के साथ आये शूटर अमजद खान को मंगलवार सुबह खुद रमणी ने गोली मार दी. करीब साढ़े नौ बजे बिरसानगर डी-ब्लॉक में काली मंदिर के पास रमणी और चारों अपराधियों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में धनबाद के वासेपुर […]

तीन अन्य साथी फरार
जमशेदपुर : बिल्डर रमणी गोप को मारने के लिए अपने तीन साथियों के साथ आये शूटर अमजद खान को मंगलवार सुबह खुद रमणी ने गोली मार दी. करीब साढ़े नौ बजे बिरसानगर डी-ब्लॉक में काली मंदिर के पास रमणी और चारों अपराधियों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में धनबाद के वासेपुर निवासी अमजद को दो गोलियां लगीं जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया. घटना के बाद अमजद के तीनों साथी भाग खड़े हुए, वहीं रमणी और उसके अंगरक्षक भी मौके से फरार हो गये. अमजद खान के ठुड्डी और सीने में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिरसानगर और सिदगोड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड मैग्जीन, देसी कट्टा, बजाज डिस्कवर बाइक (जेएच05एजेड-2284), एक खोखा के साथ-साथ शर्ट की बटन, मफलर आदि बरामद की है.
फायरिंग में एक गोली पास की दुकान मनी कम्युनिकेशन के शटर में लगी, जो शटर को छेद करते हुए बाहर निकल गयी. सिटी एसपी प्रभात कुमार भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर काफी देर तक छानबीन की. पुलिस के दबाव के बाद देर रात रमणी खुद बिरसानगर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
बिरसानगर के बिल्डर रमणी गोप की हत्या करने आये धनबाद के अपराधी की रमणी गोप ने गोली मार कर हत्या की है. अपराधी की पहचान वासेपुर धनबाद के अमजद के रूप में हुई है. उसे दो गोली लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अमजद जमशेदपुर क्यों आया था यह छानबीन की जा रही है.
-अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी,पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें