Advertisement
जुगसलाई ओवरब्रिज एप्रोच रोड का टेंडर रद्द
दोबारा निकला टेंडर, अब एप्रोच रोड के प्रोजेक्ट में देरी की आशंका जमशेदपुर : जुगसलाई ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड का सिंगल टेंडर होने के कारण रद्द हो गया है. टेंडर में तीन एजेंसियाें (मेसर्स मंगोतिया कंस्ट्रक्शन, मेसर्स आरके कंस्ट्रक्शन अौर मेसर्स त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन) ने टेंडर भरा था. इसमें टेक्निकल बिड में दो एजेंसी अयोग्य […]
दोबारा निकला टेंडर, अब एप्रोच रोड के प्रोजेक्ट में देरी की आशंका
जमशेदपुर : जुगसलाई ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड का सिंगल टेंडर होने के कारण रद्द हो गया है. टेंडर में तीन एजेंसियाें (मेसर्स मंगोतिया कंस्ट्रक्शन, मेसर्स आरके कंस्ट्रक्शन अौर मेसर्स त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन) ने टेंडर भरा था. इसमें टेक्निकल बिड में दो एजेंसी अयोग्य करार होने से एक एजेंसी बची. सिंगल टेंडर होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया.
इधर, पथ प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने जुगसलाई ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड का दोबारा टेंडर जारी किया है.
टाटानगर अौर आदित्यपुर स्टेशन के बीच जुगसलाई फाटक के समीप 12 माह के समय-सीमा में 10.88 करोड़ की लागत से जुगसलाई ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड बनाया जायेगा. दूसरी अोर जुगसलाई ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड का पहला टेंडर रद्द होने अौर नया टेंडर में प्रोजेक्ट को ले जाने के कारण प्रोजेक्ट में देर होना तय है. दूसरा टेंडर 9 फवरी 2018 को खुलेगा, यह टेंडर विभाग की वेबसाइट पर 24 जनवरी को जारी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement