17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में लेट आये डॉक्टर, हंगामा

धातकीडीह. डीसी की फटकार के बाद पहुंचे हड्डी के डॉक्टर, कुछ की जांच के बाद वापस लौटे शिविर में रेलवे के डॉक्टर अनुपस्थित रहे, जमा हुए 20 फॉर्म जमशेदपुर : धातकीडीह सामुदायिक विकास भवन में बुधवार को आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर में समय पर एक भी डॉक्टर नहीं आये. इससे आक्रोशित दिव्यांग व उनके परिजनों […]

धातकीडीह. डीसी की फटकार के बाद पहुंचे हड्डी के डॉक्टर, कुछ की जांच के बाद वापस लौटे

शिविर में रेलवे के डॉक्टर अनुपस्थित रहे, जमा हुए 20 फॉर्म
जमशेदपुर : धातकीडीह सामुदायिक विकास भवन में बुधवार को आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर में समय पर एक भी डॉक्टर नहीं आये. इससे आक्रोशित दिव्यांग व उनके परिजनों ने हंगामा मचाया. जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग नक्सल प्रभावित पटमदा, डुमरिया, चाकुलिया, बहरागोड़ा आदि प्रखंडों से आये थे. आंख की जांच के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर करने को लेकर भी दिव्यांगों ने हंगामा किया. जांच शिविर के मेडिकल बोर्ड में रेलवे के डॉ अनुपस्थित थे.
डीसी अमित कुमार ने सूचना मिलते ही सिविल सर्जन को तत्काल कैंप में डॉक्टर भेजने का आदेश दिया. इसके बाद एक हड्डी के डॉक्टर कैंप पहुंचे, लेकिन कुछ दिव्यांगों की जांच के बाद वह कैंप से लौट गये. इस कारण कई दिव्यांग बिना जांच के ही वापस लौट गये.
धातकीडीह सामुदायिक केंद्र में सुबह 11 बजे से जांच शिविर निर्धारित था लेकिन दोपहर 12 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. दोपहर 2.30 बजे डॉक्टर के बिना सूचना कैंप से चले जाने पर सीडीपीओ व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती ने नाराजगी जतायी व डीसी को जानकारी देने की बात कही. शिविर में 51 हड्डी, 38 मानसिक, 14 आंख, 15 इएनटी के दिव्यांगों की जांच की गयी. रेलवे में छूट के लिए 20 दिव्यांगों का आवेदन लिया गया.
108 दिव्यांगों की जांच, कई दिव्यांग बिना जांच के लौटे
धातकीडीह सामुदायिक केंद्र में दोपहर 12 बजे तक डॉक्टर नहीं आये थे. डॉक्टर आये तो बिना सूचना दिये 2.30 बजे निकल गये. कैंप में अव्यवस्था थी, इसकी रिपोर्ट की जायेगी. आगामी 15 फरवरी को लगने वाले दिव्यांग कैंप में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. लक्ष्मी भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
आंख से दिखायी नहीं देता है. कैंप के लिए सुबह आठ बजे घर से निकला था, घंटों बाद भी डॉक्टर नहीं आये.
शशिधर मोदी, कमलपुर, पटमदा
कैंप में आंख की जांच के लिए कोई डॉक्टर नहीं आये थे. आंख की जांच कराने के लिए एमजीएम जाने को कहा गया है.
मंशाराम महतो, बिडरा, पटमद
आंख की जांच के लिए कई दिन से दौड़ रही है. आंखों से दिखायी नहीं देने के कारण कैंप में आने में परेशानी हुई.
दूती महतो, बिडरा
कान से सुनाई नहीं देता है. डॉक्टर के समय पर नहीं आने से परेशानी हुई.
हरिपद महतो, चड़कपाथर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें