10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी बहा नहीं और नहरें टूट गयी : साधु एसएमपी

विधायक साधु महतो ने लगाये कई आरोप विस्थापितों की स्थिति जस की तस आदित्यपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व अभियंताओं के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी बनी हुई है. सही तरीके से जांच हुई तो इसमें चारा घोटाला से बड़ा घोटाला निकलेगा. उक्त बातें ईचागढ़ के विधायक […]

विधायक साधु महतो ने लगाये कई आरोप

विस्थापितों की स्थिति जस की तस
आदित्यपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व अभियंताओं के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी बनी हुई है. सही तरीके से जांच हुई तो इसमें चारा घोटाला से बड़ा घोटाला निकलेगा. उक्त बातें ईचागढ़ के विधायक सह भाजपा नेता साधु चरण महतो ने संवाददाताओं से कही. श्री महतो ने कहा कि 129 करोड़ की परियोजना 9 हजार करोड़ की बनने जा रही है, लेकिन चांडिल डैम व विस्थापितों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसके अधिकारी नहर के ऊपर नहर बना रहे हैं. पानी बहा नहीं और नहरें टूट गयीं. टेंडर पर टेंडर निकाले जा रहे हैं. इसमें सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अबतक परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिला है.
भवन निर्माण में धन लगा रहे इंजीनियर : विधायक श्री महतो ने परियोजना के अधिकारियों व इंजीनियरों पर आरोप लगाया कि वे मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि एक-एक लोग करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. वे भवन निर्माण में अपनी अवैध कमायी लगा रहे हैं. बिल्डर व ठेकेदारों को पैसे देकर ब्याज कमाया जा रहा है. ऐसे लोगों की सूची उन्हें प्राप्त हो गयी है, अब सबूत एकत्र करने में लगे हैं.
विस पटल पर उठाया जायेगा मामला
साधु चरण महतो ने कहा कि एसएमपी के मामले को विधानसभा के बजट सत्र में उठायेंगे. इसके बाद मार्च माह से जोरदार ढंग से लगातार आंदोलन किया जायेगा. वे सरकार में जरूर हैं, लेकिन जनता के लिए लड़ते रहेंगे. वे सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विद्युत वरण महतो, रामटहल चौधरी व कड़िया मुंडा के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर लिखित रूप से परियोजना की स्थिति की जानकारी दी है. मंत्री ने सचिव को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें