10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवांगी का मेडिकल बोर्ड के सामने हुआ पोस्टमार्टम, परिजन ले गये शव

ससुर पर जलाने का आरोप, इलाज के दौरान हो गयी थी मौत ससुराल पक्ष ने चाहा तो अंतिम संस्कार रायरंगपुर में होगा वरना ले जायेंगे मायके : पिता जमशेदपुर : रायरंगपुर के व्यवसायी रामगोपाल खेमका की बहू शिवांगी खेमका के शव का पोस्टमार्टम रविवार को मेडिकल बोर्ड ने किया. पोस्टमार्टम हाउस में बतौर दंडाधिकारी अस्मिता […]

ससुर पर जलाने का आरोप, इलाज के दौरान हो गयी थी मौत
ससुराल पक्ष ने चाहा तो अंतिम संस्कार रायरंगपुर में होगा वरना ले जायेंगे मायके : पिता
जमशेदपुर : रायरंगपुर के व्यवसायी रामगोपाल खेमका की बहू शिवांगी खेमका के शव का पोस्टमार्टम रविवार को मेडिकल बोर्ड ने किया. पोस्टमार्टम हाउस में बतौर दंडाधिकारी अस्मिता सिंह मौजूद थी.
पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर ओड़िशा रवाना हो गये. शिवांगी के पिता दिलीप कुमार ने बताया कि शव लेकर वह पहले ससुराल रायरंगपुर जायेंगे. अगर परिवार का कोई मिल गया और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो जाये तो शव काे ससुराल के लोगों के हवाले कर दिया जायेगा. अन्यथा वह शव मायके लेकर चले जायेंगे.
पोस्टमार्टम के दौरान ओड़िशा पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि बहू के साथ दुष्कर्म करने और फिर उसे जला कर मार डालने के आरोपी ससूर व्यवसायी रामगोपाल खेमका को रायरंगपुर पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया है. मृतका शिवांगी के पिता दिलीप कुमार अग्रवाल ने ससुर रामगोपाल खेमका, सास सुनीता खेमका, पति अविनाश खेमका और ननद पायल खेमका के खिलाफ रायरंगपुर थाना में दुष्कर्म करने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और जला कर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
रायरंगपुर पुलिस ने शनिवार को खेमका के आवास पर छापेमारी की थी. आरोप है कि शिवांगी के साथ ससुर ने तीन दिन तक जबरदस्ती की थी. विरोध करने पर किराेसिन डाल कर शरीर में आग लगा दी. गंभीर रूप से जख्मी शिवांगी को ससुर ने ही टीएमएच लाकर भर्ती कराया था. टीएमएच में इलाज के दौरान शिवांगी की शनिवार की देररात मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें