जमशेदपुर : माघ कृष्ण पक्ष त्रियोदशी तिथि यानी रविवार, 14 जनवरी की दिवा 1:46 बजे सूर्यदेव धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही धनुष खरमास समाप्त हो जायेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहा जाता है. बारह राशियों में सूर्य के प्रवेश के समय बारह संक्रांतियां होती हैं. इनमें मेष, कर्क, तुला और मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. शुरू हो जायेगा उत्तरायण. मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण हो जाता है. इससे पहले सूर्य दक्षिणायन रहता है.
दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि और उत्तरायण को देवताओं का दिन माना जाता है. मकर संक्रांति से ही उत्तरायण का आरंभ होता है. इस कारण इसे देवतओं के दिनों का आरंभ भी माना गया है. उत्तरायण में ही सभी शुभ कार्य किये जाते हैं. इस दिन किये गये स्नान, जप-तप, हवन, दान, पुण्य का फल सहस्र गुना बढ़ जाता है. हमें सामर्थ अनुसार जरूरतमंदों को दान अवश्य करना चाहिए.