23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति कल

जमशेदपुर : माघ कृष्ण पक्ष त्रियोदशी तिथि यानी रविवार, 14 जनवरी की दिवा 1:46 बजे सूर्यदेव धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही धनुष खरमास समाप्त हो जायेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहा जाता है. बारह राशियों में सूर्य के प्रवेश के समय बारह संक्रांतियां होती हैं. इनमें मेष, […]

जमशेदपुर : माघ कृष्ण पक्ष त्रियोदशी तिथि यानी रविवार, 14 जनवरी की दिवा 1:46 बजे सूर्यदेव धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही धनुष खरमास समाप्त हो जायेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहा जाता है. बारह राशियों में सूर्य के प्रवेश के समय बारह संक्रांतियां होती हैं. इनमें मेष, कर्क, तुला और मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. शुरू हो जायेगा उत्तरायण. मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण हो जाता है. इससे पहले सूर्य दक्षिणायन रहता है.

दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि और उत्तरायण को देवताओं का दिन माना जाता है. मकर संक्रांति से ही उत्तरायण का आरंभ होता है. इस कारण इसे देवतओं के दिनों का आरंभ भी माना गया है. उत्तरायण में ही सभी शुभ कार्य किये जाते हैं. इस दिन किये गये स्नान, जप-तप, हवन, दान, पुण्य का फल सहस्र गुना बढ़ जाता है. हमें सामर्थ अनुसार जरूरतमंदों को दान अवश्य करना चाहिए.

महापुण्य काल
दिवा 1:46 से 2:10 बजे
उत्तम काल
दिवा 1:46 से 5:19 बजे
सामान्य काल
सुबह 7:23 से 5:19 बजे
पुत्र के घर प्रवेश करते हैं सूर्य. मकर राशि में शनि की राशि (गृह) माना जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि सूर्यदेव अपने पुत्र के घर में प्रवेश करते हैं. आज सूर्य और शनि से संबंधित वस्तु जैसे गुड़, तिल, अनाज, कंबल, वस्र आदि का दान विशेष फलदायी माना गया है. चूंकि दिवा काल में ही संक्रांति है. इसलिए किसी प्रकार का कोई संशय न रखते हुए मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही मनाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें