जमशेदपुर: टाटा स्टील और टाटा कमिंस युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार हेतु सक्षम बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है. प्रशिक्षित लोगों की मदद से टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के कॉरपोरेट रिलेशंस की एक यूनिट, युवाओं को विभिन्न व्यवसायों के संबंध में इन हाउस प्रशिक्षण प्रदान कर रही है.
‘नयी दिशा’ टाटा स्टील के अरबन सर्विसेज और टाटा कमिंस की संयुक्त पहल है. टाटा स्टील के आसपास बसे शहरी बस्तियों से 15 छात्रों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामांकन कराया था, जो 28 अप्रैल को संपन्न हो गया.
सभी सफल उम्मीदवारों को रांची बोधिया मोटर्स और मिथिला मोटर्स द्वारा नौकरी दी गयी है. टाटा कमिंस के कांफ्रेंस हॉल में सफल छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. उपश्रमायुक्त एसएस पाठक ने सफल उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किये. इस अवसर पर दोनों ही कंपनियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.