10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन के फ्लैटों में जल्द मिलेगा पानी का कनेक्शन

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक में मेडिकल इंश्योरेंस की दी गयी जानकारी जमशेदपुर : झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वितीय कार्यकारिणी की सीसीआर परिसर स्थित सभागार में हुई बैठक में एसोसिएशन द्वारा संपन्न कराये गये कार्य अौर भविष्य के कार्य की जानकारी दी गयी. बैठक के एजेंडे के रूप में मुख्य रूप से जिले […]

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक में मेडिकल इंश्योरेंस की दी गयी जानकारी
जमशेदपुर : झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वितीय कार्यकारिणी की सीसीआर परिसर स्थित सभागार में हुई बैठक में एसोसिएशन द्वारा संपन्न कराये गये कार्य अौर भविष्य के कार्य की जानकारी दी गयी. बैठक के एजेंडे के रूप में मुख्य रूप से जिले के पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों के 10 वर्ष, 20 वर्ष, 30 वर्ष की आर्थिक प्रोन्नति (एसीपी/एमएसीपी) एवं संघ के सदस्यों के मासिक अंशदान के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही एसोसिएशन की कार्यकारिणी की दो जुलाई 17 को हुई पहली बैठक के पश्चात एसोसिएशन स्तर से संपन्न कराये गये सृजनात्मक कार्य एवं अन्य संपन्न कराये गये कार्य, भविष्य में किये जाने वाले कार्य की योजना की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी.
बैठक में सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक अॉफ इंडिया के प्रतिनिधियों के स्तर से बैंक तथा स्टार हेल्थ इंश्युरेंस, फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस, पैरामाउंट हेल्थ इंश्योरेंस के प्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल इंश्योरेंस से संबंधित जानकारी दी गयी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष बुधराम उरांव, उपाध्यक्ष शिव शंकर राम, सचिव संतोष महतो, संयुक्त सचिव गोपाल पांडेय, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
पुलिस लाइन में मैरेज हॉल के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की गयी, प्रतिनिधि पवन अग्रवाल के साथ मिल कर भूमि का चयन
पुलिस लाइन के फ्लैटों में पानी कनेक्शन के लिए एसएसपी व जुस्को के पदाधिकारी से संपर्क किया गया, यह कार्य जल्दी पूर्ण होगा
पुलिस लाइन में 30 सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए राज्य सभा सांसद मेरी कॉम से अनुरोध कर स्वीकृति का प्रयास
यूसिल प्रबंधन से संपर्क कर सीसीआर में 20 सामुदायिक शौचालय के निर्माण का अनुरोध कर स्वीकृति का प्रयास
मंत्री अमर बाउरी से मिल कर पुलिस लाइन में जिमखाना निर्माण का अनुरोध, स्वीकृति का प्रयास
स्टेट बैंक से सीसीआर में शेड निर्माण का प्रयास जारी
स्टेट बैंक से पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को रियायत दर पर सभी प्रकारण का ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास जारी
पुलिस लाइन में सड़क निर्माण का प्रयास जारी
जिले के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों के उचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास जारी
एसोसिएशन द्वारा कराये गये प्रमुख कार्य
पुलिस केंद्र में साफ-सफाई अौर वृक्षारोपण
जुस्को के सौजन्य से सीसीआर स्थित संघ कार्यालय पुलिस क्लब भवन का लघु मरम्मत, रंग रोगन
सीसीआर स्थित संघ कार्यालय के सामने झंडोत्तोलन मंच का निर्माण, संघ कार्यालय का जीर्णोद्धार व उद्घाटन
पुलिस लाइन में पांच शौचालय का निर्माण कार्य अंतिम रूप में
एसएसपी अॉफिस में एटीएम का उदघाटन
पुलिस लाइन में सुधा डेयरी, एटीएम का उदघाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें