जमशेदपुर : इन दिनों पूरे कोल्हन (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले) में लगातार हाथी तबाही मचा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ओडिशा के रास्ते बड़ी संख्या में हाथी कोल्हान क्षेत्र में आ चुका है. वहीं इससे पहले ही बंगाल से हाथी यहां आ चुके हैं. बंगाल सरकार द्वारा खाई खाई बना दिये जाने से हाथियों ने अपना रास्ता दलमा से निकलकर सरायकेला-खरसावां जिले को पार करते हुए चाईबासा के जंगलों से होकर ओडिशा की चले जा रह हैं या फिर कोल्हान एरिया में ही वे लोग विचरण कर रहे हैं.
Advertisement
बंगाल के बाद अब ओड़िशा से आया हाथियों का झुंड
जमशेदपुर : इन दिनों पूरे कोल्हन (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले) में लगातार हाथी तबाही मचा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ओडिशा के रास्ते बड़ी संख्या में हाथी कोल्हान क्षेत्र में आ चुका है. वहीं इससे पहले ही बंगाल से हाथी यहां आ चुके हैं. बंगाल सरकार द्वारा खाई खाई […]
महुआ व धान हाथियों को कर रहा आकर्षित. वन विभाग को जानकारी मिली है कि वर्तमान मौसम में महुआ कई एरिया में घरों में स्टॉक कर रखा गया है. इसकी महक हाथियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जबकि धान की खेती और उसके भंडारण के कारण भी ऐसा हो रहा है.
गांव वालों को दी जा रही ट्रेनिंग : आरसीसीएफ
कोल्हान (एकीकृत सिंहभूम) के आरसीसीएफ विश्वनाथ शाह ने बताया कि गांव के लोगों हाथियों से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही पटाखा व किरोसिन तेल दिया गया है, ताकि हाथी को लोग खुद भगा सके. ओडिशा की ओर से काफी ज्यादा संख्या में हाथी आ रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है. भारत सरकार के पास अभी बंगाल का मुद्दा लंबित है, जिसको जल्द से जल्द निपटा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement