Advertisement
सीकेपी में ट्वीट, टाटा में मिला गर्म पानी
जमशेदपुर : साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री ने अपने दो माह के बच्चे के लिए चक्रधरपुर के पास से मंत्रालय को ट्वीट कर गर्म पानी मांगा. ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं है. मंत्रालय से मिले आदेश के बाद तत्काल कमर्शियल कंट्रोल के जरिये गर्म पानी की व्यवस्था टाटानगर में करायी गयी. […]
जमशेदपुर : साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री ने अपने दो माह के बच्चे के लिए चक्रधरपुर के पास से मंत्रालय को ट्वीट कर गर्म पानी मांगा. ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं है. मंत्रालय से मिले आदेश के बाद तत्काल कमर्शियल कंट्रोल के जरिये गर्म पानी की व्यवस्था टाटानगर में करायी गयी. ट्रेन के टाटा पहुंचते ही स्टेशन उपाधीक्षक एसके पति के दिशा-निर्देश पर कोच बी 9 में सफर कर रहे यात्री को गर्म पानी उपलब्ध कराया गया.
दिल्ली राजधानी 30 घंटे लेट, भुवनेश्वर राजधानी रद्द : विलंब से चलने के कारण सोमवार को भुनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वही रविवार की सुबह 10:35 बजे के टाटा पहुंचने वाली दिल्ली-भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 30 घंटे विलंब से दूसरे दिन सोमवार को टाटानगर पहुंची. जम्मूतवी-टाटा 14 घंटे, एलेप्पी-टाटा 3 घंटे, छपरा एक्सप्रेस 9 घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. छपरा एक्सप्रेस के विलंब से पहुंचने से कई यात्रियों की इस्पात एक्सप्रेस छूट गयी.
री-शेड्यूल हुई जम्मूतवी व अहमदाबाद : विलंब से चलने के कारण जम्मूतवी एक्सप्रेस को सोमवार को री-शेड्यूल कर टाटानगर से शाम 6:30 बजे रवाना किया गया. ट्रेन का समय दोपहर 2: 50 बजे है. वहीं विलंब से चल रही हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेन को हावड़ा से रात 11.55 बजे की जगह रात 1.25 बजे रवाना किया गया.
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की घोषणा से भ्रम, मची अफरा-तफरी : टाटानगर स्टेशन पर सोमवार दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आगमन की सूचना पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
अप-डाउन दोनों तरफ से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आने की सूचना प्रसारित की जा रही थी. कई यात्री यह समझ नहीं पा रहे थे कि उनकी ट्रेन कौन सी है. दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 17 घंटे विलंब से रात 8 बजे की जगह सोमवार दोपहर एक बजे टाटानगर पहुंची. वहीं पुरी से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सोमवार सुबह 6:35 बजे की जगह 6 घंटा विलंब से 12:30 बजे के करीब टाटानगर पहुंची थी. इसलिए कुछ समय के लिए स्टेशन पर यात्री भ्रम में रहे.
आदित्यपुर : रेल लाइन पर मिला लापता युवक का शव
आदित्यपुर शेरे पंजाब से एक सप्ताह से लापता सागर कुमार उर्फ टिंकू (18) का शव सोमवार की सुबह रेलवे लाइन पर पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सागर पूर्व में आदित्यपुर की एक कंपनी में कार्य करता था. नौकरी छूटने के बाद उसने साकची की एक दुकान में कार्य करने की बात परिजनों को बतायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement