जमशेदपुर : कदमा आंध्रा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में रविवार को इंटरनल आॅडिटर की आपत्ति काे दरकिनार करते हुए ट्रेजरर के गणेश राव की अनुपस्थिति में सालाना एकाउंट पास करने पर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. आंध्रा स्कूल में डेवलपमेंट मद में लाखों रुपये खर्च करने पर इंटरनल अॉडिटर डीएचएच राव ने आपत्ति दर्ज करायी थी. एजीएम में सदस्य सीएच गणेश राव ने वित्तीय अनियमितता पर हाउस का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जवाब मांगा. इसके बाद बिना स्थिति स्पष्ट किये एकाउंटस पास करने पर गणेश राव के अलावा पूर्व उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव समेत दस अन्य सदस्यों ने भी आपत्ति दर्ज करायी.
एजीएम में एकाउंट्स पास करने के विरोध के बीच अध्यक्ष पी भानु मूर्ति ने हस्तक्षेप करते हुए इंटरनल अॉडिटर की आपत्तियों पर सार्वजनिक रूप से बात करने से सदस्यों को रोका.
इसका विरोध गणेश राव ने किया व कहा कि एजीएम में पारदर्शिता रखते हुए यह स्पष्ट होना चाहिए कि किन परिस्थितियों में इंटरनल अॉडिटर ने वित्तीय अनियमितता पर आपत्ति दर्ज करायी थी. इसके बाद अध्यक्ष पी भानु मूर्ति अौर महासचिव ओएसपी राव ने जवाब देने के लिए 24 घंटे की मोहल्लत मांगी तब सदस्य शांत हुए. आंध्रा एसोसिएशन, कदमा सभागार में सवा घंटे से अधिक समय तक चले एजीएम के समापन से पूर्व महासचिव ओएसपी राव ने संविधान का हवाला देते हुए संख्या बल ज्यादा होने पर एनुअल एकाउंटस पास करने की बात कही व लगभग एक सौ सदस्यों की सहमति जताने की जानकारी दी.
थे मौजूद. ट्रस्टी टी आदिनारायण राव, एम भास्कर राव, के वेणुगोपाल राव, अध्यक्ष पी भानु मूर्ति, महासचिव ओएसपी राव समेत संस्था के एक सौ सदस्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन वाइके शर्मा ने किया.
आधे घंटे देर से शुरू हुई एजीएम. 1150 सदस्यों वाले आंध्रा एसोसिएशन का एजीएम कोरम पूरा नहीं होने के कारण आधा घंटे तक रुका रहा. रविवार शाम 5.35 बजे सदस्यों का कोरम पूरा होने पर एजीएम शुरू हुआ.
पूर्व एजीएम के निर्णय का अनुमोदन. एजीएम में गत 23 अक्तूबर 2016 में लिये गये निर्णय, अनुशासन तोड़ने अौर संस्था का नाम बदनाम करने के आरोप में केवीआर मूर्ति, वाइवी राजशेखर की सदस्यता बर्खास्त करने का अनुमोदन किया गया. इसके अलावा तीन मार्च को संस्था को टाटा स्टील से पुरस्कार मिलने व स्कूल के छात्रों के अव्वल प्रदर्शन की जानकारी महासचिव ओएसपी राव ने दी.
संस्था में अनुशासन व गरिमा बनाये रखें : अध्यक्ष. एजीएम में गणेश राव, श्रीनिवास राव व अन्य सदस्यों द्वारा अनियमितता का लेकर विरोध दर्ज कराने व नोक-झोंक की स्थिति पैदा होने पर अध्यक्ष पी भानु मूर्ति ने माइक संभाला अौर संस्था में अनुशासन अौर गरिमा बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपत्ति अौर गड़बड़ी की जांच होगी और समय पर उचित कार्रवाई भी की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए.
इन बिंदुओं पर भी आपत्ति
1. बिना ट्रेजरर अौर बिना इंटरनल अॉडिट पढ़े एकाउंट पास करने का मामला सदस्य सीएच गणेश राव ने उठाया.
2. सदस्यों को एजीएम का सूचना नहीं देने का मुद्दा सदस्य श्रीनिवास राव ने उठाया
3. शिक्षक बहाली में गड़बड़ी अौर शिक्षण अरुण शर्मा का मुद्दा सदस्य एम भास्कर राव ने उठाया
4. एजीएम की सूचना नहीं देने का मुद्दा ए गणपति राव ने उठाया
आपत्तियों पर महासचिव ने दी सफाई
आंध्रा एसोसिएशन के महासचिव ओएसपी राव ने एजीएम में सदस्यों के द्वारा उठाये वित्तीय अनियमितता व इंटरनल अॉडिटर की आपत्तियों, सदस्यों को एजीएम की सूचना नहीं देने पर मीडिया के सामने सफाई दी. कहा कि गणेश राव ने इंटरनल अॉडिट पर आपत्ति उठायी है, एक कागजात साैंपा है जिसे मैंने देखा नहीं है.
24 घंटे के बाद सभी सवालों का जवाब दूंगा. उन्होंने कहा कि सदस्यों को एजीएम की सूचना कूरियर, फोन, वाट्सअप, मेल व व्यक्तिगत तौर पर दी गयी थी. एजीएम की जानकारी नहीं देने का आरोप सही नहीं है.