21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने छीन लिया मेरे लाल को, अब किसके भरोसे जीयेंगे

मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, मां का रो-रोकर बुरा हाल कहा – शास्त्रीनगर के अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान मौत का मामला जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर के अभिषेक कुमार के शव की शनिवार को मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को उसके घर […]

मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, मां का रो-रोकर बुरा हाल कहा –

शास्त्रीनगर के अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान मौत का मामला
जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर के अभिषेक कुमार के शव की शनिवार को मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को उसके घर ले जाया गया, जहां शव को देखते ही मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मां बार-बार यही दोहरा रही थी कि डाॅक्टर ने उसके लाल को छीन लिया, अब वो किसके भराेसे रहेगी, कहां चला गया, अगर जाना ही था तो हमको भी ले जाता. इस दौरान अभिषेक की मां बेहोश हो जा रही थी. फिर किसी तरह से मां को बेटे के शव से अलग किया गया और अंतिम यात्रा निकाली गयी. इसके बाद अंतिम यात्रा बिष्टुपुर के पार्वती घाट पहुंची और अंतिम संस्कार किया गया.
शनिवार को हंगामा की आशंका को लेकर टीएमएच और पोस्टमार्टम हाउस के पास भारी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी. लेकिन इस दौरान कहीं पर हंगामा नहीं हुआ. प्रशासन न्याय जरूर दिलायेगा : भाई. मृतक के भाई अमित प्रसाद ने बताया कि वे लोग तीन भाई थे. अभिषेक बीच वाला भाई था. प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड के देखरेख में पोस्टमार्टम कराया है. उसे उम्मीद है कि प्रशासन जरूर न्याय दिलायेगी. पोस्टमार्टम कराने वाली दंडाधिकारी यस्मिता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम किया गया है. इसकी रिपोर्ट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं परिजन ने अभिषेक के पिता रतिलाल प्रसाद के अनुसार डॉ जीके सिंह द्वारा गलत इलाज करने और गुप्ता मेडिकल से गलत दवा देने के कारण उनके बेटे की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से डॉक्टर गायब हो गये हैं और गुप्ता मेडिकल बंद है. मेडिकल दुकान के संचालक और डॉक्टर जीके सिंह से कई बार बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ने प्रतिक्रिया नहीं दी.
डॉक्टर व दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज
घटना को लेकर कदमा थाना में गुप्ता क्लिनिक के संचालक चंदन गुप्ता और इलाज करने वाले डॉ जीके सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. शुक्रवार की देर रात को मृतक के पिता रतिलाल ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करवाया था. इसको लेकर प्रभारी थाना प्रभारी बिनोद पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को दो दिनों से कदमा के गुप्ता मेडिकल के क्लिनिक में पेट दर्द का इलाज करा रहे अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जिसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें