Advertisement
निरंजन हत्याकांड का शूटर रोहित गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तारी से किया इनकार 19 दिसंबर को निरंजन सिंह की गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या जमशेदपुर. साकची नागरमल मॉल के पीछे 19 दिसंबर की शाम को जुगसलाई सफीगंज के निरंजन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने शूटर रोहित सिंह उर्फ पटपट को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि साकची पुलिस ने […]
पुलिस ने गिरफ्तारी से किया इनकार
19 दिसंबर को निरंजन सिंह की गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या
जमशेदपुर. साकची नागरमल मॉल के पीछे 19 दिसंबर की शाम को जुगसलाई सफीगंज के निरंजन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने शूटर रोहित सिंह उर्फ पटपट को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि साकची पुलिस ने गिरफ्तारी से इनकार कर दिया है. सूचना है कि पुलिस की दबिश से रोहित सिंह ने सरेंडर किया है. रोहित ने पुलिस को पूछताछ में नीरज दूबे और संतोष पांडेय के कहने पर गोली मारने की बात कही है. फिलहाल पुलिस उससे पूरे मामले में शामिल लोगों की भूमिका के बारे में बयान ले रही है. मालूम हो कि रेलवे पार्किंग ठेका को लेकर 19 दिसंबर की शाम को निरंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
नीरज दूबे और संतोष पांडेय की प्लान में शामिल कुल 11 लोगों ने मिलकर निरंजन सिंह की हत्या की. पुलिस इस मामले में चार लोगों को जेल भेज चुकी है.
जुगसलाई में निकला कैंडल मार्च. 29 दिसंबर को निरंजन सिंह का जन्मदिन होने पर जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला के लोगों ने उसके आत्मा के शांति के लिए शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च जुगसलाई मुख्यमार्ग होते हुए बाटा चौक पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement