10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव कम करने परामर्शदाता की होगी तैनाती

जमशेदपुर : करियर की चिंता में युवाओं के बीच बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए अनोखी पहल हुई है. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सभी विवि और कॉलेज में छात्रों को मानसिक दबाव से मुक्ति दिलाने के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति करने का सुझाव दिया गया है. झारखंड सरकार […]

जमशेदपुर : करियर की चिंता में युवाओं के बीच बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए अनोखी पहल हुई है. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सभी विवि और कॉलेज में छात्रों को मानसिक दबाव से मुक्ति दिलाने के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति करने का सुझाव दिया गया है.
झारखंड सरकार का उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग केंद्र के सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ शंभू दयाल सिंह ने बताया कि अगर संबंधित सुझाव पर सहमति बनती है, तो कोल्हान विवि सहित राज्य के सभी विवि एवं अंगीभूत कॉलेजों में परामर्शदाताओं की तैनाती की जायेगी.
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 से सभी सरकारी कॉलेजों में नियुक्ति करने की सिफारिश कर रहा है. योजना के तहत छात्रों की संख्या के हिसाब से हफ्ते में दो या तीन दिन छात्रों का मानसिक दबाव से मुक्ति दिलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए प्रति छात्र 20 रुपये कॉलेज शुल्क के रूप में लिया जा सकेगा.
संग्रहित राशि से ही परामर्शदाता को मानदेय का भुगतान किया जायेगा. परामर्शदाता को छात्र की रिपोर्ट गोपनीय रखनी होगी. इसके लिए मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी उम्मीदवार का चयन किया जायेगा. संबंधित उम्मीदवार को पीएचडी होना अनिवार्य होगा.
प्रति छह महीने में कॉलेज में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या, उनकी समस्याएं व निराकरण की रिपोर्ट उच्च शिक्षा संचालक को सौंपी जायेगी. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ एके झा ने कहा कि संबंधित प्रस्ताव पर अमल होने से छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा. करियर से लेकर प्रतिस्पर्द्धा के उलझन में पड़े छात्रों को सीधे मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें