टेल्को : बीमार सास को देखने रविवार को परसुडीह गयी थी महिला
Advertisement
चोरों ने बाथरूम के वेंटिलेटर से घुसकर उड़ाये चार लाख के जेवर
टेल्को : बीमार सास को देखने रविवार को परसुडीह गयी थी महिला साबुन, सर्फ और सरसो का तेल तक ले गये चोर पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पर लोगों ने उठाया सवाल, कहा- एक जगह खड़ी रहती है गाड़ी जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत क्राॅस रोड नंबर 19, क्वार्टर नंबर 38 निवासी गणेश गांगुली के घर […]
साबुन, सर्फ और सरसो का तेल तक ले गये चोर
पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पर लोगों ने उठाया सवाल, कहा- एक जगह खड़ी रहती है गाड़ी
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत क्राॅस रोड नंबर 19, क्वार्टर नंबर 38 निवासी गणेश गांगुली के घर का ताला तोड़ कर चोर चार लाख के जेवर, एक लाख नकद समेत कई सामान ले उड़े. चोरों ने साबुन-सर्फ और सरसो तेल तक नहीं छोड़ा. घटना सोमवार देर रात की है. गणेश गांगुली ने चोरी की प्राथमिकी टेल्को थाना में दर्ज करायी है.
गणेश गांगुली की पत्नी मनदीपा गांगुली ने बताया कि उनका ससुराल परसुडीह के नामोटोला में है. उनकी सास की तबीयत खराब होने के कारण वह रविवार दोपहर घर परसुडीह गयी थी. मंगलवार सुबह पड़ोस की महिलाओं ने फोन कर बताया कि उनके क्वार्टर के पीछे का गेट खुला है. वह टेल्को स्थित क्वार्टर आयी तो देखा कि दोनों कमराें की अलमारी टूटी है और उसमें रखे जेवर व नकदी गायब हैं.
एनजीओ का साबुन-सर्फ व सरसों तेल ले गये. मनदीपा गांगुली ने बताया कि उनका हर्बल साबुन बनाने का व्यवसाय है. वह एनजीओ चलाती हैं. इसके लिए उन्होंने बड़ी मात्रा में साबुन बनाकर रखा था. चोर बक्से से घरेलू सामान भी ले गये. मौके से पुलिस को टूटा ताला नहीं मिला. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर ताला भी साथ ले गये.
बच्चा चोर गिरोह की संलिप्तता उजागर
चोर बाथरूम के वेंटिलेटर से मकान में घुसे. इसके बाद आराम से पूरे को खंगाल डाला. नकदी-जेवर के साथ जरूरत का सारा सामान समेटकर चोर पीछे की गेट से निकल गये. बाथरूम के वेंटिलेटर से प्रवेश करने के दौरान प्लास्टर भी टूट कर गिर गया था. जांच के बाद पुलिस चोरी में बच्चा चोर गिरोह का हाथ मान रही है, क्योंकि वेंटिलेटर की जगह से भीतर मात्र बच्चे ही प्रवेश कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement