17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर का 25 फरवरी का मैच भुवनेश्वर शिफ्ट

जमशेदपुर : आइएसएल 2017 के 12 मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल किये गये हैं. शनिवार को आइएसएल की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार 25 फरवरी 2018 को जमशेदपुर के जेआरडी स्टेडियम में प्रस्तावित जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी के मैच को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. टाटा स्टील […]

जमशेदपुर : आइएसएल 2017 के 12 मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल किये गये हैं. शनिवार को आइएसएल की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार 25 फरवरी 2018 को जमशेदपुर के जेआरडी स्टेडियम में प्रस्तावित जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी के मैच को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. टाटा स्टील ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि ऐसा उसने अपने ऑपरेशंस एरिया में कम्यूनिटी डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर किया है. साथ ही ओड़िशा सरकार ने इसके लिए टाटा स्टील को आमंत्रित भी किया था.

गौरतलब है कि ओड़िशा के कलिंगानगर में टाटा स्टील का तीन मिलियन टन का प्लांट है. ‘प्रभात खबर’ ने अपने 7 दिसंबर 2017 के अंक में जमशेदपुर के कुछ मैच भुवनेश्वर शिफ्ट किये जाने की खबर प्रकाशित की थी.
इसके अलावा आइएसएल के जिन मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल किये गये हैं उनके महत्वपूर्ण कारणों में अगले महीने एएफसी कप में बेंगलुरू एफसी के मुकाबले, दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान के उपलब्ध नहीं होने और प्रसारण से जुड़ी बातें शामिल हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें