जमशेदपुर : कीताडीह ग्वालापट्टी साईं मंदिर के पास रहने वाले कृष्णा साहू (30) की हत्या गाढ़ाबासा के भोला राम और कंचन यादव ने पत्थर से कुचलकर की थी. खाने-पीने को लेकर कृष्णा साहू, भोला राम और कंचन यादव के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. कुछ रुपये के लेन-देन की बात भी पुलिस जांच में आयी है. फिलहाल पुलिस भोला राम और कंचन यादव की गिरफ्तारी के बाद मामले की सच्चाई उजागर होने की बात बता रही है. पुलिस के मुताबिक भोला राम अपने घर के पास में निर्माणाधीन घर से पत्थर लेकर गया और कृष्णा का सिर कुचल दिया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार गाढ़ाबासा निवासी कल्लू सिंह और उसके दोस्त ग्रिगेस राम को जेल भेज दिया है.
अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी हो रही है. बागबेड़ा थाने में संतोष साहू ने गाढ़ाबासा निवासी बाबू, भोला राम, भोला का भाई ग्रिगेश राम, कल्लू सिंह, कंचन यादव, ब्रजेश राम तथा रजक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.