जमशेदपुर : मजदूर नेता गोपेश्वर की 96वीं जयंती पर गुरुवार को टाटा मोटर्स के अधिकारियों और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन नेताओं ने यूनियन प्रांगण में ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया. टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग (सीबीवीयू) हेड एबी लाल ने ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलायी.
इस दौरान कंपनी के अंदर और बाहर सभी जगह ऊर्जा के समुचित उपयोग, उसकी बर्बादी पर रोक लगाने की वचनबद्धता दोहरायी. इस पूर्व दिन के दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक यूनियन प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.
आयोजन में गोपेश्वर के साथ कार्य कर चुके पुराने नेता आमंत्रित थे. मौके पर एबी लाल के साथ प्लांट हेड संपत कुमार, महाप्रबंधक विशाल बादशाह, शरद सिंह, रवि सिंह, एनएस कादियान, टीएमएल यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, संतोष सिंह सहित यूनियन के सदस्य मौजूद थे.