समझौता पर एचआरएम विभाग के पदाधिकारियों के अलावा यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी समेत अन्य सारे पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया. इसके तहत स्टील वेज के कर्मचारियों के दोपहिया वाहनों के एलाउंस में प्रतिमाह 300 रुपये जबकि चार पहिया वाहनों के एलाउंस में प्रतिमाह 350 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इसी तरह एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का भी प्रतिमाह 300 रुपये दोपहिया वाहन में जबकि चार पहिया वाहन में प्रतिमाह 350 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. इसी तरह साइकिल एलाउंस में हर माह 6 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
Advertisement
टाटा स्टील: प्रबंधन और यूनियन के बीच हुआ समझौते पर हस्ताक्षर, कर्मियों का वाहन भत्ता बढ़ा
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों का वाहन भत्ता में बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसको लेकर गुरुवार को समझौता पर मैनेजमेंट और यूनियन ने हस्ताक्षर किया. इसके तहत कर्मचारियों को एरियर की राशि भी मिलेगी. इस नये वाहन भत्ता को एक अप्रैल 2017 से लागू किया गया है. एक अप्रैल 2017 से लेकर 30 नवंबर […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों का वाहन भत्ता में बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसको लेकर गुरुवार को समझौता पर मैनेजमेंट और यूनियन ने हस्ताक्षर किया. इसके तहत कर्मचारियों को एरियर की राशि भी मिलेगी. इस नये वाहन भत्ता को एक अप्रैल 2017 से लागू किया गया है. एक अप्रैल 2017 से लेकर 30 नवंबर 2017 तक का हर माह एरियर की राशि भी कर्मचारियों को जोड़कर बैंक एकाउंट में भेज दिया जायेगा. एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 तक के लिए इस समझौता को लागू किया गया है.
पिछली बार भी मिला था एरियर
वेहिकल एलाउंस की बढ़ोतरी पिछली बार 1 अगस्त 2012 को हुई थी. उस वक्त पिछले समझौता से साढ़े चार साल में ही समझौता हुआ था. तब 350 रुपये से लेकर 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल पांच साल में समझौता हुआ है, जिसमें 300 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.
टाटा स्टील में दो हेड की एक जनवरी से बदलेगी जिम्मेवारी
जमशेदपुर . टाटा स्टील की ओएमक्यू और एफएएमडी डिवीजन में एक जनवरी से दो आइएल-3 अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल दी गयी है. ओएमक्यू डिवीजन में खोंडबोंड के हेड प्लानिंग एंड रेगुलेटरी अवनीश कुमार का तबादला सुकिंदा क्रोमाइट माइन में हेड माइनिंग के पद पर किया गया है. हेड इंजीनियरिंग यूटिलिटीज हिमांशु षाड़ंगी को नोवामुंडी में हेड (वेट एंड ड्राइ प्रोसेसिंग) बनाकर भेजा गया है.
व्हीकल एलाउंस में बढ़ोतरी मजदूर हित में : अध्यक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि मजदूरों के सहयोग से ही व्हीकल एलाउंस में बढ़ोतरी हो सकी है. कमेटी मेंबरों ने भी इसमें काफी सहयोग किया है. कर्मचारियों के हित में यूनियन सही समय पर निर्णय लेती रही है.
वाहन एलाउंस की स्थिति एक नजर में
दोपहिया वाहन एलाउंस
कर्मचारियों के ग्रेड पहले अब बढ़ोतरी रु प्रतिमाह
स्टील वेज कर्मचारी 1200 1500 300
सुपरवाइजर ग्रेड 1250 1550 300
एनएस ग्रेड कर्मचारी (एनएस-1 से एनएस 6, टी सीरीज, पी सीरीज)
1150 1450 300
एनएस ग्रेड (एनएस 7 से एनएस 12 ग्रेड तक)
1200 1500 300
चारपहिया वाहन एलाउंस
ग्रेड पहले अब बढ़ोतरी
स्टील वेज 1700 2050 350
सुपरवाइजर ग्रेड 1900 2250 350
एनएस ग्रेड कर्मचारी (एनएस-1 से एनएस 6, टी सीरीज, पी सीरीज)
1650 2000 350
एनएस ग्रेड (एनएस 7 से एनएस 12 ग्रेड तक)
1850 2200 350
साइकिल एलाउंस 22 28 6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement